Logo

मासिक जन्माष्टमी पर करें ये उपाय

मासिक जन्माष्टमी पर करें ये उपाय

Masik Janmashtami Upay: मासिक जन्माष्टमी पर करें ये आसान उपाय, जीवन में नहीं रहेगी कोई समस्या 

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है, जो श्रीकृष्ण भक्ति का विशेष अवसर प्रदान करता है। यह व्रत और पूजा उन भक्तों के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है जो मन, धन, संतान या जीवन की अन्य समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं। आषाढ़ मास की मासिक जन्माष्टमी 18 जून 2025, बुधवार को मनाई जाएगी।

लड्डू गोपाल की करें पूजा 

भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप ‘लड्डू गोपाल’ की पूजा विशेष फलदायक होती है। यह रूप सौभाग्य, सुख और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। घर में लड्डू गोपाल को झूले में विराजमान कर उनकी सेवा करें।

पंचामृत से कराएं स्नान 

लड्डू गोपाल को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शक्कर) से स्नान कराना शास्त्रों में शुभ बताया गया है। इसके बाद गंगाजल से अभिषेक करने से पवित्रता और शुद्धता आती है।

चने की दाल का करें दान

इस दिन अन्न, वस्त्र और धन का दान करें। विशेषकर धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार, पीले वस्त्र, चने की दाल, और केले का दान अत्यंत फलदायक माना गया है।

भगवान को अर्पित करें यह विशेष वस्तुएं 

  • पीले फूल और पीला चंदन
  • मोर पंख- श्रीकृष्ण के मुकुट का विशेष भाग
  • बांसुरी- यह उनके आनंदमयी स्वरूप का प्रतीक है

ब्राह्म मुहूर्त में उठकर करें श्रीकृष्ण का ध्यान

  • ब्राह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना और शुद्ध मन से श्रीकृष्ण का ध्यान करना बहुत पुण्यदायी माना गया है। 
  • साथ ही, भगवान को नवीन वस्त्र पहनाएं, पीले वस्त्र सबसे शुभ माने जाते हैं। उन्हें चंदन, फूलों और आभूषणों से सजाएं। यह श्रद्धा का प्रतीक है और इससे मन प्रसन्न होता है।
  • यदि आप श्रीराधा का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनके भी 108 नामों का जाप करें और पुष्प अर्पित करें। राधा-कृष्ण की संयुक्त पूजा प्रेम, संतुलन और सौभाग्य की वृद्धि करती है।
........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang