Logo

राधा कुंड स्नान 2025 की तिथि

राधा कुंड स्नान 2025 की तिथि

Radha Kund Snan 2025: राधा कुंड स्नान किस दिन किया जाएगा, यहां जानें इसकी तिथि और महत्व

हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी पर्व पर राधा कुंड स्नान किया जाता है। विशेष रूप से यह स्नान उन लोगों द्वारा किया जाता है, जिनके बच्चे नहीं हैं या जिनके बच्चे स्वस्थ नहीं रहते हैं। ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी पर राधा कुंड में स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही, देवी राधा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।  

राधा कुंड स्नान का शुभ मुहूर्त 

पंचांग के अनुसार, अहोई अष्टमी तिथि 13 अक्टूबर, सोमवार को 12:24 बजे से शुरू होगी और 14 अक्टूबर, मंगलवार को 11:10 बजे समाप्त होगी। इसलिए राधा कुंड स्नान 13 अक्टूबर, सोमवार को किया जाएगा। 

ऐसा माना जाता है कि रात्रि के समय राधा कुंड में स्नान करने से विशेष पुण्य मिलता है। अतः इस वर्ष स्नान का शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर रात्रि 11:41 बजे से 14 अक्टूबर रात्रि 12:29 बजे तक रहेगा। 

देवी राधा ने किया था अपनी चूड़ियों से राधा कुंड का निर्माण 

राधा कुंड का निर्माण एक धार्मिक कथा से संबंधित है, जब भगवान श्रीकृष्ण ने भूधरितल से जल जमा किया और श्याम कुंड बनाया। उस समय राधा रानी ने भी अपनी चूड़ियों का उपयोग कर खुदाई की, जहां सभी पवित्र नदियों के जल आए और उन्होंने इसे राधा कुंड का नाम दिया। श्याम कुंड का जल गहरा और काला है, जबकि राधा कुंड का जल सफेद और सौम्य है, जिन्हें भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अहोई अष्टमी के दिन रात्रि में पहले श्याम कुंड में और फिर राधा कुंड स्नान करने से देवी राधा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और संतानसुख की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

राधा कुंड में अर्पित करें लाल वस्त्र 

जब राधा कुंड स्नान किया जाता है तो कुछ चीजें जैसे पेठा, लाल वस्त्र, फूल अक्षत और रोड़ी चंदन कुंड में राधा रानी को अर्पित की जाती हैं। स्नान के बाद पूजा करना, भोग लगाना और व्रत कथा सुनना भी शुभ माना जाता है। कुछ स्थानों पर अहोई अष्टमी के दिन निर्जला व्रत रखने और फिर रात में राधा कुंड में स्नान करने की मान्यता है।  

........................................................................................................
HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang