Logo

सावन पूर्णिमा पर लाएं ये शुभ चीजें

सावन पूर्णिमा पर लाएं ये शुभ चीजें

Sawan Purnima 2025: सावन पूर्णिमा पर लाएं ये शुभ चीजें, सफलता और समृद्धि की होगी प्राप्ति 

श्रावण मास का समापन सावन पूर्णिमा के दिन होता है, जो न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। उनमें से एक उपाय है कुछ विशेष शुभ वस्तुओं को घर लाना, जिनसे घर में बरकत, शांति और लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।

एकाक्षी नारियल

सावन पूर्णिमा के दिन एकाक्षी नारियल को घर लाना अत्यंत शुभ फल देने वाला माना गया है। यह नारियल सामान्य नारियल से भिन्न होता है क्योंकि इसमें एक ही आंख जैसी आकृति होती है। यह नारियल माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसे घर के पूजाघर में स्थापित करने से धन, वैभव और समृद्धि में वृद्धि होती है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में एकाक्षी नारियल होता है, वहां दरिद्रता नहीं टिकती और सभी कार्यों में सफलता मिलती है।

श्वेत शंख (सफेद शंख)

सावन पूर्णिमा के दिन श्वेत शंख लाकर घर के पूजा स्थल में रखना और उसमें प्रतिदिन जल भरकर भगवान विष्णु या लक्ष्मी माता को अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और रोग-शोक दूर होते हैं।

बेलपत्र और शिवलिंग

इस दिन बेलपत्र खरीदकर लाना और घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करना भी विशेष फलदायी माना गया है। बेलपत्र भगवान शिव को प्रिय है और शिवलिंग की नियमित पूजा से सभी ग्रह दोष दूर होते हैं और मानसिक शांति प्राप्त होती है।

गंगाजल

सावन पूर्णिमा के दिन गंगाजल लाकर घर में रखना अत्यंत पवित्र और कल्याणकारी होता है। यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है और पूजा-पाठ में विशेष प्रभाव देता है। ऐसी मान्यता है कि गंगाजल से पवित्र जल छिड़कने मात्र से वातावरण शुद्ध हो जाता है।

पीली कौड़ियां

इस दिन पीली कौड़ियां भी लानी चाहिए और तिजोरी या धन स्थान में रखना चाहिए। इससे धन वृद्धि के योग बनते हैं और व्यापार में लाभ होता है।

चांदी का नाग-नागिन जोड़ा

सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है, और शिव जी के गले में नाग देवता विराजमान रहते हैं। ऐसे में सावन पूर्णिमा के दिन चांदी का नाग-नागिन जोड़ा खरीदकर घर के मंदिर में रखना शुभ माना जाता है। यह वास्तुदोष को दूर करता है और पारिवारिक संबंधों में मधुरता लाता है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang