Logo

सावन पुत्रदा एकादशी 2025

सावन पुत्रदा एकादशी 2025

Sawan Putrada Ekadashi 2025: कब मनाई जाएगी सावन पुत्रदा एकादशी, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त 

सावन माह की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। यह तिथि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आती है।

यह व्रत विशेष रूप से संतान की प्राप्ति, उसकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है। भगवान विष्णु के वरदान से जुड़ी इस एकादशी का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व अत्यंत उच्च माना गया है।

पुत्रदा एकादशी की सही तिथि

2025 में सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 5 अगस्त, मंगलवार को रखा जाएगा। हालांकि तिथि की शुरुआत एक दिन पहले ही हो जाएगी, लेकिन उदया तिथि के अनुसार एकादशी व्रत 5 अगस्त को मान्य होगा। 

पुत्रदा एकादशी पर बन रहा है रवि योग 

इस वर्ष पुत्रदा एकादशी के दिन रवि योग का भी अत्यंत शुभ संयोग बन रहा है।

  • रवि योग का समय: सुबह 5:45 बजे से 11:23 बजे तक रहेगा। इस शुभ समय में यदि श्रद्धालु व्रत, पूजन, पाठ और दान आदि करते हैं तो उन्हें विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। यह योग संतान सुख की प्राप्ति के लिए विशेष रूप से फलदायी माना गया है।

पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का मुहूर्त

एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में किया जाता है। पारण करते समय सात्विक भोजन, फल, जल और दान का महत्व है। ब्राह्मण या गरीबों को भोजन करवाना व विशेष रूप से बच्चों को फल-धन देना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है।

  • पारण की तिथि: 6 अगस्त, 2025 (बुधवार)
  • पारण का समय: द्वादशी तिथि में सुबह 5:52 बजे से पहले तक किया जाना श्रेष्ठ रहेगा।
........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang