प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। इस साल आने वाला ‘शनि प्रदोष व्रत’ शनिवार, 24 मई को मनाया जाएगा। यह विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है, क्योंकि यह ‘शिव योग’ में पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब प्रदोष व्रत शिववास योग में आता है, तब इसका फल कई गुना बढ़ जाता है और भक्तों को विशेष आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है।
शिववास योग वह विशेष काल होता है जब भगवान शिव का वास पृथ्वी लोक पर माना जाता है। इस योग में की गई पूजा-अर्चना, व्रत और उपवास का प्रभाव अत्यंत तेज होता है। इस साल शनि प्रदोष व्रत ऐसे ही शुभ संयोग में मनाया जाएगा। इस अवसर पर व्रत करने और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने से न केवल कष्टों से मुक्ति मिलती है, बल्कि शनि दोष जैसे अशुभ ग्रहों के प्रभाव भी कम होते हैं।
उधम ऐसो मच्यो बृज में,
सब केसर उमंग मन सींचे,
मेरो लाला झूले पालना, नित होले झोटा दीजो
नित होले झोटा दीजो, नित होले झोटा दीजो
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ॥
बोलो राधे राधे, बोलो श्यामा श्यामा
बोलो राधे राधे, बोलो श्यामा श्यामा