Logo

Yogini Ekadashi 2025 (योगिनी एकादशी तिथि 2025)

Yogini Ekadashi 2025 (योगिनी एकादशी तिथि 2025)

Yogini Ekadashi 2025: 21 या 22 जून कब रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, जानें व्रत पारण का सही मुहूर्त

हिंदू धर्म में एकादशी व्रतों का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। हर महीने में दो एकादशी तिथियां आती हैं, एक शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में। इनमें से आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। यह व्रत न केवल पापों के नाश का मार्ग बताता है, बल्कि मोक्ष प्राप्ति का साधन भी माना जाता है।

21 जून को रखा जाएगा योगिनी एकादशी व्रत 

हिंदू पंचांग के अनुसार, योगिनी एकादशी की तिथि 20 जून को शाम 4 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होकर 21 जून को शाम 6 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। 

सूर्योदय तिथि के अनुसार, योगिनी एकादशी व्रत 2025 में 21 जून, शनिवार को रखा जाएगा। उदया तिथि का पालन करना एकादशी व्रतों में अत्यंत आवश्यक माना गया है, क्योंकि उदयकाल की तिथि को व्रत रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। 

व्रत पारण का शुभ समय 

योगिनी एकादशी का व्रत रखने के बाद द्वादशी तिथि में उसका पारण करना अनिवार्य होता है। पारण का समय अत्यंत शुद्ध और शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए, ताकि व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।

2025 में योगिनी एकादशी का व्रत पारण 22 जून को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक किया जाएगा। इस दौरान व्रतधारी जल, फल अथवा अन्न ग्रहण कर सकते हैं। यदि इस अवधि में पारण नहीं किया गया, तो व्रत अधूरा माना जाता है और इसका फल भी कम हो जाता है।

योगिनी एकादशी व्रत विधि और नियम 

भक्तों को एक दिन पूर्व यानी दशमी तिथि की रात को सात्विक भोजन कर लेना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर व्रत का संकल्प लें। भगवान विष्णु की प्रतिमा पर पीले पुष्प, तुलसी दल, फल और पंचामृत से पूजा करें। दिन भर उपवास रखें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

........................................................................................................
26 June 2025 Ank Jyotish (26 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

अंक ज्योतिष यानी Numerology के अनुसार हर तारीख का अपना एक विशेष प्रभाव होता है। आज 26 जून 2025 है और इसका कुल योग 2+6+0+6+2+0+2+5 = 23 होता है, जिसका अंतिम अंक 2+3 = 5 होता है। यानी आज का दिन मूलांक 5 के प्रभाव में रहेगा, जिसका स्वामी बुध होता है।

27 June 2025 Ank Jyotish (27 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 27, 2025, शुक्रवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है। जिस तरह राशिफल के आधार पर व्यक्ति का भविष्य जाना जाता है, ठीक उसी प्रकार जातकों के मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष में उसके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है।

28 June 2025 Ank Jyotish (28 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 28, 2025, शनिवार के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीया है। बता दें कि अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जो आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपके जीवन में आने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी करता है। 28 जून 2025 का दिन कुछ विशेष अंकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है, वहीं कुछ अंकों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

29 June 2025 Ank Jyotish (29 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 29, 2025, रविवार के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य की दिशा का आकलन किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपके जीवन में कुछ खास संकेत लेकर आ सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी जन्मतिथि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang