Logo

श्री शिव कुंड सोहना (Shri Shiv Kund Sohna)

श्री शिव कुंड सोहना (Shri Shiv Kund Sohna)

शिव कुंड में स्नान से दूर होता है चर्म रोग, बंजारे ने किया था इस कुंड का निर्माण 


दिल्ली से 60 किमी दूर हरियाणा की सीमा पर सोहना नामक स्थान पर शिवकुंड स्थित है। यहां मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से चर्म रोग खत्म हो जाता है। इस कुंड का पानी हमेशा गर्म रहता है जो मंदिर से निकलता है। 

पानी में प्राकृतिक रूप से गंधक मिली होती है। लोगों का मानना है कि इस कुंड में स्नान करने से त्वचा रोग ठीक हो जाते है। आस-पास के डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं। सोमवती अमावस्या, फाल्गुन और सावन के महीनों के दौरान लोग बड़ी संख्या में मंदिर के कुंड में स्नान करने पहुंचते हैं।

सोहना करीब 900 साल पहले राजा सावन सिंह ने  बसाया था। ऋषि शौनक के नाम पर इस स्थान का नाम सोहना रखा गया। यहां स्थित शिव कुंड प्राकृतिक कुंड है, जिसकी खोज चतुर्भुज नाम के एक बंजारे ने की थी।


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang