Logo

Shri Shankarashtakam Stotra (श्रीशङ्कराष्टकम् स्तोत्रम्)

Shri Shankarashtakam Stotra (श्रीशङ्कराष्टकम् स्तोत्रम्)

श्रीशङ्कराष्टकम् स्तोत्रम् हिंदी अर्थ सहित

हे वामदेव शिवशङ्कर दीनबन्धो
काशीपते पशुपते पशुपाशनाशिन् ।
हे विश्वनाथ भवबीज जनातिंहारिन्
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ १॥
हे भक्तवत्सल सदाशिव हे महेश
हे विश्वतात जगदाश्रय हे पुरारे ।
गौरीपते मम पते मम प्राणनाथ
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ २॥
हे दुःखभञ्जक विभो गिरिजेश शूलिन्
हे वेदशास्त्रविनिवेदी जनैकबन्धो ।
हे व्योमकेश भुवनेश जगद्विशिष्ट
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ ३॥
हे धूर्जटे गिरिश हे गिरिजार्धदेह
हे सर्वभूतजनक प्रमथेश देव ।
हे सर्वदेवपरिपूजितपादपद्य
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ ४॥
हे देवदेव वृषभध्वज नन्दिकेश
कालीपते गणपते गजचर्मवास ।
हे पार्वतीश परमेश्वर रक्ष शम्भो
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ ५॥
हे वीरभद्र भववैद्य पिनाकपाणे
हे नीलकण्ठ मदनान्त शिवाकलत्र ।
वाराणसीपुरपते भवभीतिहारिन्
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ ६॥
हे कालकाल मृड शर्व सदासहाय
हे भूतनाथ भवबाधक हे त्रिनेत्र ।
हे यज्ञशासक यमान्तक योगिवन्द्य
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ ७॥
हे वेदवेद्य शशिशेखर हे दयालो
हे सर्वभूतप्रतिपालक शूलपाणे ।
हे चन्द्रसूर्यशिखिनेत्र चिदेकरूप
संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ ८॥
श्रीशङ्कराष्टकमिदं योगानन्देन निर्मितम् ।
सायं प्रातः पठेन्नित्यं सर्वपापविनाशकम् ॥ ९॥

॥ इति श्रीयोगानन्दतीर्थविरचितं श्रीशङ्कराष्टकं सम्पूर्णम् ॥

भावार्थ –

हे वामदेव, शिवशंकर, दीनों के बन्धु, काशी के अधिपति, हे पशुपति — जो प्राणियों के बंधन को काटते हैं, हे विश्वनाथ, संसार के मूल कारण और भक्तों की पीड़ा के विनाशक, हे जगदीश्वर! इस संसार के गहन दुःखों से मेरी रक्षा कीजिए।

हे भक्तवत्सल सदाशिव, हे महेश्वर, सम्पूर्ण जगत् के पिता, संसार के आधार, हे पुरारि (त्रिपुरासुर विनाशक), गौरीपति, मेरे आराध्य एवं प्राणनाथ — हे जगदीश्वर! मुझे संसार के गहन दुःखों से बचाइए।

हे दुःखों के नाशक, हे विभु, गिरिजापति, हे शूलधारी, वेद-शास्त्रों से जानने योग्य, चराचर जीवों के एकमात्र सखा, हे व्योमकेश, त्रिभुवन नायक — आप जगद्गुरु हैं, मुझे संसार के दुःखों से बचाइए।

हे धूर्जटे (जटाजूटधारी), गिरिश (कैलाशपति), अर्धनारीश्वर, समस्त जीवों के उत्पत्तिकर्ता, प्रमथगणों के स्वामी, जिनके चरणों की पूजा स्वयं देवता करते हैं — हे जगदीश्वर! मुझे संसार की पीड़ा से मुक्त कीजिए।

हे देवों के देव, वृषभध्वज, नंदीश्वर, काली के पति, गणों के अधिपति, गजचर्म धारण करने वाले, हे पार्वतीपति, हे परमेश्वर, हे शम्भु — मुझे इस संसार के कष्टों से मुक्त कीजिए।

हे वीरभद्रस्वरूप, संसाररूपी रोग के वैद्य, पिनाकधारी, नीलकण्ठ, कामनाशक, पार्वती के स्वामी, वाराणसीपति, भय को नष्ट करने वाले प्रभु — मुझे इस दुःखमय संसार से उबारिए।

हे कालों के काल, मृड (कल्याण स्वरूप), सदाशिव, भूतनाथ, जन्म-मरण से रक्षा करने वाले, त्रिनेत्रधारी, यज्ञनियंता, यमनाशक, योगियों के पूज्य — हे जगदीश्वर! मेरी रक्षा कीजिए।

हे वेदों से जानने योग्य, चन्द्रशेखर, दयालु, प्राणियों के रक्षक, त्रिशूलधारी, सूर्य-चन्द्र-अग्निरूप नेत्रोंवाले, चैतन्यस्वरूप प्रभु — आप मुझे संसार के कठिन दुखों से बचाइए।

जो भक्तजन इस श्रीयोगानन्दतीर्थ विरचित "श्रीशंकराष्टक" का प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल श्रद्धापूर्वक पाठ करते हैं — उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

यह भी अवश्य जानें

आशुतोष शशाँक शेखर | शिवताण्डवस्तुतिः | महादेवस्तुतिः | शिव मृत्युञ्जय स्तोत्रम् 

........................................................................................................
12 फरवरी 2025 का पंचांग

आज 12 फरवरी 2025 माघ माह का 30वां दिन का है और आज इस पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। वहीं आज बुधवार का दिन है। इस तिथि पर सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है।

Shubh Muhurat in March 2025 (शुभ मुहूर्त मार्च 2025)

मार्च का महीना नई शुरुआत और उत्साह का प्रतीक है, जब लोग अपने जीवन में नए लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना बनाते हैं। चाहे वह अपने करियर में नए अवसरों की तलाश हो, अपने सपनों का घर बनाना हो, या जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करना हो I

विवाह शुभ मुहूर्त मार्च 2025

बसंत के सुहावने मौसम में शादी करना आपके लिए एक सपने जैसा अनुभव हो सकता है। यह महीना सर्दियों के ठंडे दिनों से गर्म दिनों में परिवर्तन का प्रतीक है जो शादी के लिए एक खास और यादगार समय बनाता है।

मुंडन शुभ मुहूर्त मार्च 2025 ( Mundan Shubh Muhurat March 2025 )

बच्चे के जन्म के बाद हिंदू परंपरा में एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान किया जाता है जिसे मुंडन संस्कार कहा जाता है। यह अनुष्ठान न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि यह व्यक्ति की आत्मा की शुद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक भी है।

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang