Logo

सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में,

हूँ द्वार का भिखारी,

तेरे श्याम का पुजारी,

एक पीड़ा है हमारी ,

हमें श्याम न मिला


हम समझे थे कान्हा कही कुंजन में होगा,

अभी तो मिलन का हमने सुख नहीं भोगा


ओ सुनके प्रेम कि परिभाषा,

मन में बंधी थी जो आशा,

आशा भई रे निराशा,

झूटी दे गया दिलाशा

हमें श्याम न मिला


देता है कन्हाई जिसे प्रेम कि दिशा,

सब विधि उसकी लेता भी है परीक्षा


ओ कभी निकट बुलाये, कभी दूरियाँ बढ़ाये,

कभी हषायें रुलाये छलिया हाथ नहीं आये

हमें श्याम ना मिला…


ओ अपना जिसे यहाँ कहे सब कोई, उसके लिए में दिन रात रोई,

ओ नेह दुनिया से तोडा, नाता संवारे से जोड़ा,

उसने ऐसा मुख मोड़ा हमें कही का ना छोड़ा

हमें श्याम ना मिला


........................................................................................................
तुला वार्षिक राशिफल 2025

तुला राशि के लिए साल 2025 एक नए अध्याय की शुरुआत लेकर आया है। यह साल चुनौतियों और अवसरों का मिश्रण होगा जो आपके जीवन को नए आयाम देगा। क्या आप तैयार हैं अपने जीवन को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए? आइए जानते हैं तुला राशि के लिए साल 2025 का राशिफल और कुछ विशेष उपाय जो आपको इस साल को सफलता और समृद्धि से भरने में मदद करेंगे।

वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल 2025

वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2025 का राशिफल और उपाय जानें। इस साल आपके करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिति में क्या बदलाव होंगे और किन उपायों से आप अपने जीवन को सुखी और सफल बना सकते हैं।

धनु राशि वार्षिक राशिफल 2025

नई उमंग, नई आशाएं, और नई चुनौतियों के साथ साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। धनु राशि के लिए यह साल क्या खास लेकर आया है? क्या आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी? क्या आपका प्रेम जीवन खुशियों से भर जाएगा? और क्या आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए, आइए धनु राशि के लिए साल 2025 का राशिफल और उपाय जानते हैं।

मीन राशि वार्षिक राशिफल 2025

मीन राशि के लिए साल 2025 का राशिफल, जानें व्यवसाय, प्रेम, स्वास्थ्य और धन के मामले में कैसा रहेगा यह साल और किन उपायों से आप इसे अपने अनुकूल बना सकते हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang