मंडला पूजा 2025 शुभ मूहूर्तमंडला पूजा दक्षिण भारत का एक अत्यंत पवित्र और प्रमुख धार्मिक उत्सव है, जो विशेष रूप से केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला अयप्पा मंदिर में मनाया जाता है। यह पूजा भगवान अयप्पा को समर्पित होती है और 41 दिनों तक चलने वाले तप एवं साधना काल के समापन का प्रतीक मानी जाती है।