Logo

इस दिन देवता खेलते हैं होली

इस दिन देवता खेलते हैं होली

चैत्र के महीने में इस दिन देवता खेलेंगे धरती पर होली, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी


रंग पंचमी हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखती है। यह त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। भक्त वत्सल इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि कैसे इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने पहली बार होली खेली थी। इसके अलावा, इस पर्व का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों ही दृष्टिकोण से विशेष महत्व है।

पौराणिक महत्व 


रंग पंचमी को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं प्रचलित हैं। इस दिन देवी-देवताओं को गुलाल अर्पित करने की परंपरा है। मान्यता है कि जब भक्त श्रद्धा से गुलाल उड़ाते हैं, तो वह देवताओं तक पहुंचता है और वे प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। यह त्योहार विशेष रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

रंग पंचमी पर देवी-देवताओं की कृपा 


  • इस दिन को आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि:
  • इस दिन देवी-देवता धरती पर आकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं।
  • गुलाल और अबीर उड़ाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।
  • इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
  • रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।

रंग पंचमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त 


रंग पंचमी पर पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। फिर भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी और माता लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं और गुलाल अर्पित करें।

  • शुभ तिथि: 19 मार्च 2025
  • पंचमी तिथि आरंभ: 18 मार्च रात 10:09 बजे
  • पंचमी तिथि समाप्त: 20 मार्च रात 12:37 बजे
  • शुभ मंत्र: "ॐ श्रीं श्रीये नमः" का जाप करें।

रंग पंचमी का यह पर्व आध्यात्मिक उन्नति, भक्ति और प्रेम का प्रतीक है। इसे मनाने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

........................................................................................................
मैं कितना अधम हूँ, ये तुम ही जानो (Main Kitna Adham Hu Ye Tum Hi Jano)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है(Man Mein Hai Vishwas Agar Jo Shyam Sahara Milta Hai)

मन में है विश्वास अगर जो,
श्याम सहारा मिलता है,

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा(Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja)

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang