Logo

गणेश उत्सव पर लगाएं ये भोग

गणेश उत्सव पर लगाएं ये भोग

Ganesh Chaturthi Bhog: गणेश उत्सव के दस दिनों में इन चीजों का लगाएं भोग, पूरी होगी हर मनोकामना

गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है। दस दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में भक्त घर और पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता माना जाता है, इसलिए इन दिनों उनकी विशेष पूजा-अर्चना का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें प्रिय व्यंजनों का भोग लगाना चाहिए। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि बप्पा को मिठाइयां और खास प्रसाद अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

पहले दिन – मोदक का भोग

गणेश जी का सबसे प्रिय प्रसाद मोदक माना जाता है। पहले दिन गणेश चतुर्थी की स्थापना के बाद मोदक का भोग लगाने से उत्सव की शुरुआत शुभ होती है। मान्यता है कि मोदक अर्पित करने से बप्पा प्रसन्न होकर घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

दूसरे दिन – मोतीचूर के लड्डू

गणपति जी को मोतीचूर के लड्डू भी बहुत पसंद हैं। दूसरे दिन इस प्रसाद को अर्पित करने से जीवन में सौभाग्य और सकारात्मकता बढ़ती है।

तीसरे दिन – बेसन के लड्डू

तीसरे दिन गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन बेसन के लड्डू अर्पित करने से स्वास्थ्य लाभ और मनोकामना पूर्ति होती है।

चौथे दिन – केले का फल

गणेश जी को फल अर्पित करने की परंपरा भी है। चौथे दिन केले का भोग लगाना शुभ माना जाता है। यह प्रसाद परिवार में संतुलन और स्वास्थ्य बनाए रखने वाला माना जाता है।

पांचवे दिन – मखाने की खीर

गणपति जी को मखाने की खीर अति प्रिय मानी जाती है। पांचवे दिन इसका भोग लगाने से परिवार में समृद्धि और धन लाभ के योग बनते हैं।

छठे दिन – नारियल

पूजा-पाठ में नारियल का महत्व विशेष रूप से बताया गया है। छठे दिन बप्पा को नारियल का भोग लगाने से विघ्न दूर होते हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

सातवें दिन – गुड़ और घी का प्रसाद

गुड़ और घी का भोग पूजा-पाठ में पारंपरिक माना जाता है। सातवें दिन इसका प्रसाद अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।

आठवें दिन – मावे के लड्डू

आठवें दिन गणेश जी को मावे के लड्डू चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि यह भोग अर्पित करने से परिवार में उन्नति और खुशहाली आती है।

नौवें दिन – दूध से बनी मिठाइयां

नौवें दिन कलाकंद और खोपरा पाक जैसी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। यह प्रसाद अर्पित करने से जीवन में सकारात्मकता और शांति का संचार होता है।

दसवें दिन – 56 भोग

गणेश उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर बप्पा को 56 भोग अर्पित करने की परंपरा है। यह दिन विशेष होता है और इसे पूर्णता का प्रतीक माना जाता है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang