Ganesh Visarjan Vidhi at Home: भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी उत्सव के दस दिनों बाद आखिरकार चतुर्दशी मुहूर्त पर बप्पा के विसर्जन का दिन आता है। सामान्यतः विसर्जन नदी में किया जाता था, लेकिन अब नदी और जल प्रदूषण की चिंता के कारण इसे घर पर सुरक्षित रूप से किया जाता है, और इसे सबसे सर्वोत्तम माना जाता है। इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए घर पर विसर्जन करने का सही तरीका क्या है।
भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन ढोल बजाते और नृत्य करते हुए करें मगर यह ध्यान रखें कि मन में केवल भक्ति का भाव हो। साथ ही, विसर्जन के बाद कलश के पानी को अपने घर के हर कोने में डालें। इससे घर में सकारात्मकता आती है और नकारात्मकता से रक्षा होती है।
मिट्टी की मूर्ति से जल प्रदूषण नहीं होता है और घर पर विसर्जन से समय और पैसे की बचत होती है। सबसे अच्छी बात यह है की घर पर विसर्जन करने से धार्मिक आस्था के साथ प्रकृति की भी सुरक्षा होती है।