Logo

घर पर गणेश विसर्जन की विधि

घर पर गणेश विसर्जन की विधि

Ganesh Visarjan Vidhi: घर पर ही कर सकते हैं भगवान गणेश का विसर्जन, जानिए सही विधि 

Ganesh Visarjan Vidhi at Home: भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी उत्सव के दस दिनों बाद आखिरकार चतुर्दशी मुहूर्त पर बप्पा के विसर्जन का दिन आता है। सामान्यतः विसर्जन नदी में किया जाता था, लेकिन अब नदी और जल प्रदूषण की चिंता के कारण इसे घर पर सुरक्षित रूप से किया जाता है, और इसे सबसे सर्वोत्तम माना जाता है। इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए घर पर विसर्जन करने का सही तरीका क्या है।   

बाल्टी के पानी में गंगाजल मिलाकर करें गणेश विसर्जन

  • विसर्जन से पहले भगवान गणेश की उत्तरण पूजा करें।
  • भगवान गणेश को मोदक और मौसमी फल का भोग लगाएं फिर आरती गाकर क्षमा प्रार्थना करें।
  • भगवान गणेश की मूर्ति से फूल, वस्त्र और सजावट हटाएं। साथ ही एक बाल्टी पानी भरकर उसमें गंगाजल डालें। 
  • विसर्जन करने से पहले भगवान गणेश से अपनी मनोकामनाएं मांगे औ फिर ‘गणपति बप्पा मोरया’ अगले बरस तू जल्दी आना बोलते हुए मूर्ति विसर्जन करें। 
  • अगर मूर्ति मिट्टी की है, तो उसे पानी में घुलने दें।
  • घुले हुए पानी को किसी गमले या पेड़ के नीचे डालें, लेकिन भूल कर भी तुलसी के पौधे में न डालें।
  • फूल और पत्तों को मिट्टी में दबाएं और कलश की सामग्री घर के मंदिर में रखें।

विसर्जन के समय ध्यान रखें ये बातें

भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन ढोल बजाते और नृत्य करते हुए करें मगर यह ध्यान रखें कि मन में केवल भक्ति का भाव हो। साथ ही, विसर्जन के बाद कलश के पानी को अपने घर के हर कोने में डालें। इससे घर में सकारात्मकता आती है और नकारात्मकता से रक्षा होती है।

घर पर मूर्ति विसर्जन करने के लाभ

मिट्टी की मूर्ति से जल प्रदूषण नहीं होता है और घर पर विसर्जन से समय और पैसे की बचत होती है। सबसे अच्छी बात यह है की घर पर विसर्जन करने से धार्मिक आस्था के साथ प्रकृति की भी सुरक्षा होती है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang