Logo

क्या सच में होते हैं इच्छाधारी सांप?

क्या सच में होते हैं इच्छाधारी सांप?

Ichchadhari Nag: क्या सच में होते हैं इच्छाधारी नाग, इनके पास मणि भी होती है? जानें सच्चाई

नागपंचमी के मौके पर एक तरफ जहां सांपों की पूजा की जाती है, वहीं दूसरी ओर उनसे जुड़ी कई मान्यताएं और अंधविश्वास भी सदियों से हमारे समाज में प्रचलित हैं। फिल्मों, लोककथाओं और किंवदंतियों के जरिए यह विश्वास और भी गहराता गया कि कुछ सांप इच्छाधारी होते हैं, बदला लेते हैं या उनके पास मणि होती है। लेकिन विज्ञान इन सभी बातों को सिरे से खारिज करता है।

क्या होते हैं इच्छाधारी सांप?

लोकमान्यता है कि कुछ सांप अपना रूप बदल सकते हैं, जिन्हें इच्छाधारी कहा जाता है। लेकिन सर्प वैज्ञानिक और जीवविज्ञानी साफ कहते हैं कि यह पूरी तरह मनुष्य की कल्पना है। विज्ञान के अनुसार सांपों में इस प्रकार की कोई विशेष मानसिक या शारीरिक क्षमता नहीं होती कि वे अपनी आकृति या रूप बदल सकें। ये मान्यता अधिकतर पौराणिक कथाओं और फिल्मों से फैली है, न कि किसी वैज्ञानिक प्रमाण से।

क्या सांपों के पास मणि होती है?

अक्सर सुना जाता है कि कुछ सांपों के पास मणि होती है जो चमत्कारी होती है। पर अब तक ऐसा कोई वैज्ञानिक या भौतिक प्रमाण नहीं मिला है जो इस बात को सिद्ध कर सके। तमिलनाडु की इरुला जनजाति, जो सांपों को पकड़ने में विशेषज्ञ मानी जाती है, वह भी इस दावे को नकारती है। यह केवल मनुष्यों की कल्पनाओं में रचा गया एक मिथक है।

क्या सांप लेते हैं बदला?

कहते हैं कि अगर कोई सांप मारा जाता है तो उसका जोड़ा उसका बदला लेता है। पर विशेषज्ञों का कहना है कि सांपों का मस्तिष्क इतना विकसित नहीं होता कि वे किसी घटना को याद रखें और बदला लेने जैसी कोई योजना बना सकें। यह धारणा पूरी तरह से अंधविश्वास पर आधारित है।

क्या बीन की धुन पर नाचते हैं सांप?

यह आम दृश्य होता है जब कोई सपेरा बीन बजाता है और सांप उसे देखकर हिलता है, लेकिन सच यह है कि सांप के कान ही नहीं होते। वह बीन की ध्वनि नहीं सुनता, बल्कि केवल उसकी हरकतों पर प्रतिक्रिया देता है। जब सपेरा बीन को लहराता है, तो सांप उसके साथ सिर घुमाता है, जिससे भ्रम होता है कि वह धुन पर नाच रहा है।

क्या सांप उड़ते हैं या चंदन के पेड़ पर लिपटते हैं?

कुछ सांप पेड़ों से पेड़ों पर छलांग लगाते हैं जिससे लगता है कि वे उड़ रहे हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। वहीं चंदन के पेड़ से सांपों का लगाव भी वैज्ञानिक दृष्टि से देखा गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, चंदन, रजनीगंधा या चमेली जैसे पेड़ सुगंधित होते हैं और सांपों की सूंघने की क्षमता बेहद तीव्र होती है। इसलिए वे ऐसी जगहों पर अक्सर देखे जाते हैं।

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang