Logo

ज्येष्ठ पूर्णिमा की पूजा विधि

ज्येष्ठ पूर्णिमा की पूजा विधि

Jyeshtha Purnima Puja Vidhi: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कैसे करनी चाहिए पूजन? जानिए सम्पूर्ण पूजा विधि, तन-मन की मिलेगी शांति 

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि का अत्यंत धार्मिक महत्व है। यह दिन पूजा-पाठ, व्रत, स्नान और दान के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और चंद्रदेव की आराधना से मन को शांति, जीवन में सुख-समृद्धि और मानसिक संतुलन प्राप्त होता है। वर्ष 2025 में उदया तिथि के अनुसार, पूजा और व्रत 11 जून को किया जाएगा। इस दिन सत्यनारायण कथा और विशेष पूजन जैसे उपायों का भी अत्यंत महत्व होता है।

ज्येष्ठ पूर्णिमा की पूजन विधि

  • ब्राह्म मुहूर्त में उठें और पवित्र नदी या स्वच्छ जल से स्नान करें। स्नान के बाद शुद्ध व सफेद या पीले वस्त्र धारण करें।
  • घर में विष्णु-लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल) से उनका अभिषेक करें। 
  • पुष्प, तुलसी पत्र, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें। 
  • पूजा के दौरान ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

सत्यनारायण कथा का पाठ 

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सत्यनारायण व्रत कथा का पाठ या श्रवण करें। घर में कथा के समय धूप, दीप और फल-फूल अर्पित करें। कथा के बाद प्रसाद वितरण करें।

जरूरतमंदों को करें दान-दक्षिणा 

  • ब्राह्मणों, गायों या जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न, दक्षिणा, छाता, जल पात्र और दही-चावल का दान करें। गर्मियों में राहत देने वाला यह दान जरूरतमंदों को करने से पुण्य के साथ-साथ मन की शुद्धता भी मिलती है।
  • सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, मेहंदी जैसे श्रृंगार की वस्तुएं दान करें। यह उपाय सौभाग्य और समृद्धि देने वाला माना गया है।

पीपल या बरगद की करें पूजा 

  • पीपल या बरगद के वृक्ष को जल चढ़ाएं, उसके चारों ओर कच्चा सूत (धागा) लपेटें। 
  • सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण करें। इससे वैवाहिक और संतान सुख की प्राप्ति होती है।
  • पीपल के वृक्ष की जड़ में काले तिल डालकर जल चढ़ाएं। इससे पितृ दोष कम होता है और पूर्वजों की कृपा मिलती है।
........................................................................................................
10 फरवरी 2025 का पंचांग

आज 10 फरवरी 2025 माघ माह का 28वां दिन का है और आज इस पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथियां एक साथ पड़ रही है। वहीं आज सोमवार का दिन है।

अखाड़े प्रयागराज से कहां जाते हैं

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद अखाड़े अब वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। सभी महाशिवरात्रि तक गंगा घाट पर डेरा डालेंगे। इसके साथ ही काशी में वह प्रमुख तिथियों पर भगवान विश्वनाथ का दर्शन करेंगे।

फाल्गुन महीना कब से शुरू है

माघ पूर्णिमा के बाद फाल्गुन माह की शुरुआत होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह हिंदू वर्ष का अंतिम महीना होता है। इसके उपरांत हिंदूनववर्ष आ जाएगा। फाल्गुन के महीने को फागुन का महीना भी कहा जाता है। इस महीने महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं।

माघ पूर्णिमा स्नान-दान समय

महाकुंभ का अगला पवित्र स्नान माघ पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी को है। पूर्णिमा के दिन स्नान और दान को हमेशा से हिंदू धर्म में शुभ माना गया है।हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत ज्यादा महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विधान है।

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang