होली भाई दूज की कथा

Holi Bhai Dooj Katha: होली के बाद क्यों मनाई जाती है भाई दूज, भविष्य पुराण में मिलती है इससे जुड़ी कथा 


सनातन धर्म में भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए कई उत्सव मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है होली भाई दूज, जिसे "यम द्वितीया" भी कहा जाता है। यह पर्व होली के बाद द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए दीर्घायु, सुख और समृद्धि की मनोकामना करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल होली भाई दूज 16 मार्च को मनाई जाएगी।


क्यों मनाते हैं होली भाई दूज


यह त्योहार विशेष रूप से भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और खुशहाली की प्रार्थना करती हैं, तथा भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए यमराज की पूजा भी करती हैं।


होली भाई दूज की पौराणिक कथा


होली भाई दूज की कथा का उल्लेख "भविष्य पुराण" के यम द्वितीया व्रत कथा अध्याय में किया गया है। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार यमराज अपनी बहन यमुना जी से मिलने उनके घर गए थे। तब यमुना जी ने उन्हें तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु की कामना की और आदरपूर्वक भोजन कराया। इससे प्रसन्न होकर यमराज ने यमुना जी से वर मांगने को कहा। तब यमुना जी ने यह वरदान मांगा कि इस दिन जो भी बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर भोजन कराएंगी, उनके भाइयों को यमलोक नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें लंबी आयु भी प्राप्त होगी। यमराज ने इस इच्छा को स्वीकार किया और तब से यम द्वितीया, होली भाई दूज के नाम से मनाया जाने लगा।

इसके अलावा, निरनायक पंचांग और धर्मसिंधु जैसे पुराने ग्रंथों में भी यम द्वितीया व्रत का वर्णन किया गया है, जिसे कई स्थानों पर होली भाई दूज के रूप में मनाया जाता है।


होली भाई दूज का महत्व


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बहन द्वारा भाई को तिलक करने से भाई को अकाल मृत्यु और सभी प्रकार की विपत्ति से मुक्ति मिलती है। कहा जाता है कि यमराज की विशेष कृपा से भाई के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और वह जीवनभर खुश और सुरक्षित रहता है।


........................................................................................................
राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा: भजन (Ram Tumhare Aane Se Sukhdham Bana Ye Jag Sara)

हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है जप जप के राम तेरी माला ॥

वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में

तिरुमाला में नारियल पानी से होता है भगवान वराह का अभिषेक, वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में….

क्यों मनाते हैं सकट चौथ

सकट चौथ व्रत करने से भगवान गणेश जी प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार के दुखों को हर लेते हैं। इस दिन माताएं अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। पूजा के दौरान व्रत कथा का पाठ करना बेहद आवश्यक माना गया है।

नमामि श्री गणराज दयाल(Namami Shri Ganraj Dayal)

नमामि श्री गणराज दयाल,
करत हो भक्तन का प्रतिपाल,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।