Logo

संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि

संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि

Sankashti Chaturthi Puja Vidhi: संकष्टी चतुर्थी पर ऐसे करें गणेश पूजन, इससे होगी बप्पा की कृपा, कटेंगे सभी संकट 

हिंदू धर्म में विकट संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है, लेकिन विकट संकष्टी चतुर्थी का महत्व और भी अधिक होता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है, जो विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता और बुद्धि के दाता माने जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और विधिवत रूप से पूजा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती है।

नारियल अर्पित करने से होते हैं बप्पा प्रसन्न

  • विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और शुद्ध वस्त्र धारण करें। साथ ही, मानसिक रूप से व्रत का संकल्प लें।
  • पूजा स्थान पर चौकी या आसन पर लाल वस्त्र बिछाएं और भगवान गणेश की मूर्ति या फोटो स्थापित करें। फिर शुद्ध जल से भगवान गणेश का अभिषेक करें।
  • भगवान गणेश का अभिषेक करें पीले चंदन का टीका लगाएं। फिर जनेऊ पहन कर 11 जोड़ी दूर्वा घास, ताजे लाल और पीले फूल, फूलों की माला, अक्षत और पान-सुपारी अर्पित करें।
  • इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश को मोदक, तिल और बूंदी के लड्डू, मौसमी फल और नारियल का भोग लगाएं।
  • फिर घी का दीपक जलाएं और ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। साथ ही, गणेश चालीसा और संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें।
  • अंतिम में भगवान गणेश की आरती करें और पूजा के दौरान हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगें।

चूहों को खाना खिलाने से होती है विशेष फल की प्राप्ति 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन विशेष रूप से दिनभर भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करना चाहिए और संकट निवारण की प्रार्थना करनी चाहिए। विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत में दिनभर निर्जला या फलाहार व्रत रखा जाता है और इस दिन चूहों को खाना खिलाने से विशेष फल की प्राप्ति भी होती है।

भगवान गणेश की पूजा से मिलता है संतान सुख

संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है ‘संकटों को नाश करने वाली चतुर्थी’। यह दिन विशेष रूप से भगवान गणेश को समर्पित होता है, जो विघ्नहर्ता यानी सभी बाधाओं को दूर करने वाले देवता माने जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश की पूजा विशेष रूप से संतान सुख, संतान की लंबी उम्र, और परिवार की खुशहाली के लिए भी किया जाता है।


........................................................................................................
यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang