3 August 2025 Ank Jyotish (3 अगस्त 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)अंक ज्योतिष में व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके स्वभाव, सोच, करियर और भविष्य की दिशा के बारे में जानकारी मिलती है। हर मूलांक का संबंध किसी विशेष ग्रह से होता है, जिससे उस व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।