Logo

कैंची धाम, नैनीताल (Kainchi Dham, Nainital)

कैंची धाम, नैनीताल (Kainchi Dham, Nainital)

चमत्कार और रहस्यों से भरा कैंची धाम, खाली हाथ जाएंगे झोली भरकर लाएंगे!


उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक ऐसा अद्भुत मंदिर है, जहां दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर विदेशों से भी लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। यह पावन तीर्थस्थल "कैंची धाम" के नाम से जाना जाता है। कैंची धाम को लेकर मान्यता है कि यहां आने वाला व्यक्ति कभी भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता है। "कैंची धाम" के नीब करौरी बाबा (नीम करौली) की ख्याति विश्वभर में प्रसिद्ध है। बता दें कि बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महान संतों में गिने जाते हैं। बाबा कलयुग में हनुमान जी के अवतार हैं जो समय-समय पर अपने भक्तों के साथ चमत्कार करके उन पर कृपा करते हैं। कई लोग जीवन का उद्देश्य ढूंढने यहां आते हैं, जैसा कि फेसबुक वाले मार्क जुकरबर्ग ने किया था। नीम करौली बाबा के चमत्कारों और उनकी शक्तियों की कई कहानियां प्रचलित हैं, आइए ऐसी ही एक कहानी के बारे में हम आपको बताते हैं...

कौन थे नीम करौली बाबा?


नीम करोली बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में उनका जन्म 1900 के आसपास हुआ था। उनके पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था। 11 वर्ष की कम उम्र में ही बाबा का विवाह हो गया था। बता दें कि 17 वर्ष की उम्र में ही उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी। फिर 1958 में बाबा ने अपने घर को त्याग दिया और पूरे उत्तर भारत में साधुओं की भांति विचरण करने लगे थे। उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम में बाबा नीम करौली 1961 में पहली बार आए और उन्होंने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिलकर यहां आश्रम बनाने का विचार किया। बाबा नीम करौली ने इस आश्रम की स्थापना 1964 में की थी। यहां बाबा का समाधि स्थल भी है। उन्होंने 10 सितंबर 1973 को शरीर त्यागकर महासमाधि ले ली थी। उनके महासमाधि लेने के बाद उनके अस्थिकलश को धाम में ही स्थापित किया गया था। इसके बाद 1974 से बड़े स्तर पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया। यहां बाबा नीम करौली की भी एक भव्य मूर्ति स्थापित की गई है, साथ ही यहां हनुमान जी की मूर्ति भी है।

नीम करौली बाबा के चमत्कार


कहा जाता है कि कैंची धाम में एक बार भंडारा चल रहा था और घी कम पड़ गया। बाबा ने नदी से पानी भरकर लाने को कहा। भक्त बड़े-बड़े कनस्तर में पानी भरकर लाए और पानी घी बन गया।

कैसे पहुंचे


ट्रेन से कैंची धाम का सफर तय करना है तो निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। काठगोदाम से 38 किलोमीटर दूर नीम करौली आश्रम है। अगर आप हवाई सेवा चाहते हैं तो कैंची धाम से सबसे करीब 70 किमी दूर पंतनगर हवाई अड्डा है। कैंची धाम तक पहुंचने के लिए यहां से आसानी से टैक्सी या बस मिल जाएगी।

समय : सुबह 5:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
........................................................................................................
नागा साधु क्यों नहीं नहाते

नागा साधु एक विशेष प्रकार के संन्यासी होते हैं, जो अपनी साधना और तपस्या के लिए कठोर जीवनशैली अपनाते हैं। जबकि वे कुंभ मेले जैसे विशेष अवसरों पर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, सामान्य साधु की तरह वे रोज नहाने पर विश्वास नहीं करते।

संन्यास और वैराग्य में क्या अंतर है

संन्यास और वैराग्य, दोनों ही आध्यात्मिक साधना के प्रमुख मार्ग हैं। परंतु, जब भी लोग किसी संन्यासी को देखते हैं तो अक्सर उन्हें वैरागी समझ लिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दोनों ही उच्च आध्यात्मिक साधना और ईश्वर की भक्ति से जुड़े होते हैं।

नागा साधुओं के अंतिम संस्कार कैसे होता है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में अखाड़े और साधु-संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनमें से सबसे अलग और अद्भुत दिखने वाले नागा साधु हैं। भस्म लगाए और अपने विशिष्ट स्वरूप में नागा साधु हर किसी का ध्यान खींचते हैं।

अन्नप्राशन संस्कार शुभ मुहूर्त फरवरी 2025

हिंदू धर्म की समृद्ध परंपरा में "सोलह संस्कार" का महत्वपूर्ण स्थान है, जो जीवन के हर महत्वपूर्ण पड़ाव को दिशा देते हैं। इन संस्कारों में से एक है अन्नप्राशन, जब बच्चा पहली बार ठोस आहार का स्वाद लेता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang