Logo

तुम भी बोलो गणपति, और हम भी बोले गणपति - भजन (Tum Bhi Bolo Ganpati Aur Hum Bhi Bole Ganpati)

तुम भी बोलो गणपति, और हम भी बोले गणपति - भजन (Tum Bhi Bolo Ganpati Aur Hum Bhi Bole Ganpati)

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


दोहा – मेरे गणराज गर नजरे करम,

इक बार हो जाए,

गमे दौरा की जो कोशिश है,

वो बेकार हो जाए,

मेरे सरताज,

कदमों में जगह दो मुझे,

जमी का एक जर्रा हूँ,

नजर सरकार हो जाए ॥


मानिये पहले गजानन,

गजवदन हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


ये रिद्धि सिद्धि के दाता,

सुमन गौरा के प्यारे है,

सुमन गौरा के प्यारे है,

ये गरीबो के है आका,

नयन गौरा के प्यारे है,

नयन गौरा के प्यारे है,

परमपिता भोले शंकर,

चरण गौरा के प्यारे है,

चरण गौरा के प्यारे है,

ब्रम्हा विष्णु महेश ने नमन,

गौरा के प्यारे है,

नमन गौरा के प्यारे है,

मूसा वाहन में जो रहते मगन,

गौरा के प्यारे है,

सभी देवो में जो पहले रतन,

गौरा के प्यारे है,

हर एक घर में जो करदे अमन,

गौरा के प्यारे है,

बड़े पावन है ये गौरा ललन,

गौरा के प्यारे है ॥


काम संवर जाएंगे,

मंगलाचरण हे गणपति,

सारी दुनिया में जो पहले,

शुभ लग्न हे गणपति,

तुम भी बोलों गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


मेरे भगवान गणपति,

मेरे भगवान है गजधर,

मेरे गुणवान गणपति,

मेरे गुणवान है गजधर,

मेरे गुरु ज्ञान गणपति,

मेरे गुरु ज्ञान है गजधर,

मेरे धनवान गणपति,

मेरे धनवान है गजधर,

मेरे बलवान गणपति,

मेरे बलवान है गजधर,

मेरे महान गणपति,

मेरे महान है गजधर।

सारे ही जग के लिए,

तारण तरण है गणपति,

जिंदगी के मोड़ पे,

जो है मिलन है गणपति,

तुम भी बोलों गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥


मानिये पहले गजानन,

गजवदन हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

जिसने भी दिल से पुकारा,

दुखहरण हे गणपति,

तुम भी बोलो गणपति,

और हम भी बोले गणपति ॥

........................................................................................................
सभकेर सुधि अहाँ लै छी हे अम्बे (Sabker Sudhi Aahan Lai Chhi He Ambe)

सभकेर सुधि अहाँ लै छी हे अम्बे
हमरा किए बिसरै छी हे

शबरी रो रो तुम्हे पुकारे (Sabri Ro Ro Tumhe Pukare)

शबरी तुम्हरी बाट निहारे,
वो तो रामा रामा पुकारे,

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें (Sabse Pahle Gajanan Manaya Tumhe)

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हे,
तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

सबसे पहला मनावा, थाने देवा रा सरदार (Sabse Pahle Manaba Thane Deva Ra Sardar)

सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang