Logo

मंगलवार देवी-देवता पूजा

मंगलवार देवी-देवता पूजा

Mangalwar Devta Puja: मंगलवार को किस भगवान की पूजा करनी चाहिए? यहां जानिए


हमारे हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वैसे तो आप किसी भी भगवान की पूजा किसी दिन कर सकते हैं लेकिन खास दिन पर उन भगवान की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से मनोवांछित और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मंगलवार का दिन ही हनुमान जी की पूजा के लिए खास क्यों माना गया है? ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा...


क्यों खास है मंगलवार हनुमान जी के लिए?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था। यही वजह है कि यह दिन उनके भक्तों के लिए बहुत खास माना जाता है। स्कंद पुराण में भी इसका उल्लेख है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। वह अपने भक्तों के सारे संकट दूर करते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह का संबंध भी हनुमान जी से बताया गया है। हनुमान जी को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है या मंगल की स्थिति खराब होती है, उन्हें मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। 


शनि दोष से भी मिलती है राहत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से शनि की दशा और कुदृष्टि से भी छुटकारा मिलता है। इसलिए जिन लोगों पर शनि की महादशा चल रही होती है, उन्हें भी मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इससे जीवन में आ रही परेशानियों और रुकावटों से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही इस दिन व्रत भी रखना चाहिए। वहीं इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करना बेहद फलदायी माना जाता है। 


हनुमान जी की पूजा और मंगलवार के व्रत में इन बातों का रखें ध्यान

  • हनुमान जी की पूजा करते समय पवित्रता का ध्यान रखें। 
  • जब भी पूजा करें मन को शांत रखें। 
  • अगर मंगलवार का व्रत रखते हैं तो इस दिन नमक से परहेज करें।
  • इस दिन 'ॐ श्री हनुमते नमः' मंत्र का जाप जरूर करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। 
  • मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इस दिन काले और सफेद रंग से बचना चाहिए।
  • अगर आप भी मंगलवार का व्रत रखते हैं, तो पूरे दिन में केवल एक बार ही भोजन करना चाहिए।

........................................................................................................
असम प्रसिद्ध देवी मंदिर

डिगबोई की श्मशान काली से लेकर गुवाहाटी की कामाख्या देवी तक, नवरात्रि में जानिए असम के प्रसिद्ध देवी मंदिरों की कथा

शारदीय नवरात्रि 2024: भारत के इन राज्यों में दशहरा मतलब विद्यारंभ

असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयदशमी देशभर में मनाया जाता है। हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का यह त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी अनूठी शैली से मनाया जाता है।

नवरात्रि में असम के इन प्रमुख मंदिर में जरूर लगाएं हाजिरी

सिटाचल पहाड़ी पर विराजी हैं दीर्घेश्वरी देवी, नवरात्रि में असम के इन प्रमुख मंदिर में जरूर लगाएं हाजिरी

शारदीय नवरात्रि 2024: दशहरा पर क्यों होती है शस्त्र पूजा

दशहरे का महत्व, उससे जुड़ी मान्यताओं और पौराणिक कथाओं के विषय में विस्तृत जानकारी आपको भक्त वत्सल के विभिन्न लेखों के माध्यम से हमने दी हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang