हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने आने वाली मासिक कार्तिगाई तिथि का विशेष धार्मिक महत्व होता है। विशेष रूप से दक्षिण भारत में यह पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। यह तिथि भगवान शिव और भगवान मुरुगन को समर्पित होती है और इसे उनकी पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस साल ज्येष्ठ महीने की मासिक कार्तिगाई 26 मई को मनाई जाएगी, जो सोमवार के दिन पड़ रही है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक कार्तिगाई का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 25 मई की रात से 26 मई की दोपहर 12:11 बजे तक रहेगी। लेकिन सूर्योदय तिथि के अनुसार, यह पर्व 26 मई को मनाया जाएगा।
इस साल शोभन योग बन रहा है, जिसे शुभ कार्यों के लिए अत्यंत अनुकूल माना जाता है। पंचांग के अनुसार, शोभन योग सोमवार, 26 मई को सुबह 07:02 बजे तक रहेगा।
इस समय में भगवान शिव और भगवान मुरुगन की पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और दीप प्रज्वलित करते हैं। साथ ही, मंदिरों में विशेष आरती और अभिषेक आयोजन किया जाता हैं।
कान्हा तेरी कबसे,
बाट निहारूं,
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
कान्हा तेरी मुरली की,
जो धुन बज जाए,
केवट ने कहा रघुराई से,
उतराई ना लूंगा हे भगवन,