मोक्षदा एकादशी पर इन राशियों को होगा लाभ

मोक्षदा एकादशी पर शुक्र देव करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों को होगा लाभ


11 दिसंबर 2024 को मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर शुक्र देव श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे। शुक्र ग्रह को सुख, ऐश्वर्य, और भौतिक संपन्नता का कारक माना जाता है। उनके इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन दो राशियों को विशेष रूप से लाभ होगा। कर्क और मकर राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा। इस अवधि में धन लाभ, करियर में प्रगति और मनोबल में वृद्धि होगी साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। तो आइए इस आलेख में शुक्र देव के नक्षत्र परिवर्तन और राशियों के प्रभाव को विस्तार से जानते हैं। 


शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन


शुक्र ग्रह 11 दिसंबर 2024 को श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 22 दिसंबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। इसके बाद 23 दिसंबर को शुक्र देव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वर्तमान में शुक्र ग्रह मकर राशि में स्थित हैं और 27 दिसंबर तक यहीं रहेंगे। 28 दिसंबर को शुक्र ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ विशेष राशियों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा, विशेषकर कर्क और मकर राशि के जातकों के लिए। आइए जानते हैं इन राशियों पर इसका प्रभाव।

  1. कर्क राशि : कर्क राशि पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा रहती है, जो हर कार्य में सफलता प्रदान करते हैं। लाभ: शुक्र देव के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों को धन लाभ होगा। सुख और सुविधाओं में वृद्धि होगी, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और मानसिक संतुष्टि प्राप्त होगी। इसके साथ ही उनके करियर में तरक्की होगी और मनोबल भी ऊंचा रहेगा। उपाय: सोमवार और शुक्रवार को भगवान शिव की पूजा करें। कच्चे दूध से अभिषेक करें। सफेद वस्त्र और मिठाई का दान करें।
  2. मकर राशि : मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं और इस राशि पर वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती चल रही है। हालांकि, शुक्र देव के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के जातकों को राहत मिलेगी। लाभ: मकर राशि के जातकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा। पुराने अटके हुए कार्य पूरे होंगे। घर में शुभ कार्यों का आयोजन होगा। इसके साथ ही धार्मिक यात्राओं के भी योग बनेंगे। साथ ही पारिवारिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। उपाय: सोमवार और शुक्रवार को भगवान शिव की पूजा करें और कच्चे दूध से अभिषेक करें। सफेद चीजों जैसे चावल, चीनी, या दूध का दान करें।


शुक्र देव की कृपा पाने के उपाय 


शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए निम्न उपाय करें। 


1. भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें।

2. कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।

3. सफेद वस्त्र और चावल का दान करें।

4. शुक्रवार के दिन गरीबों को मिठाई और दूध बांटें।

5. शुक्र ग्रह के मंत्रों का जाप करें। 

"ॐ शुक्राय नमः।"
"ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।"


मोक्षदा एकादशी में शुक्र नक्षत्र परिवर्तन 


मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। इसी दिन शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन का संयोग कर्क और मकर राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है। यह समय नई शुरुआत, आर्थिक उन्नति, और पारिवारिक सुख के लिए उपयुक्त है।

बता दें कि शुक्र ग्रह के प्रभाव से जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं। उनकी कृपा से व्यक्ति को करियर, धन, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। इस शुभ अवसर पर भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना अवश्य करें।


इस दौरान अवश्य करें ये कार्य


शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन और मोक्षदा एकादशी का संयोग कर्क और मकर राशि के जातकों के लिए विशेष लाभकारी रहेगा। इस दौरान धार्मिक कार्यों में मन लगाएं, शिव जी की आराधना करें और दान-पुण्य के माध्यम से शुक्र देव को प्रसन्न करें। इससे सुख-समृद्धि और मानसिक शांति भी प्राप्त होगी।


........................................................................................................
मैं हर दिन हर पल हर लम्हा, माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ (Main Har Din Har Pal Har Lamha Maa Jwala Ke Gun Gata Hu)

मैं हर दिन हर पल हर लम्हा,
माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ,

पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ (Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka Modak Bhog Lagao)

पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ,

कभी तो मेरे घर आना, मोरी शारदा भवानी (Kabhi To Mere Ghar Aana Mori Sharda Bhawani)

कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,

श्री बद्रीनाथजी जी की आरती (Shri Badrinath Ji Ki Aarti)

पवन मंद सुगंध शीतल, हेम मंदिर शोभितम्,
निकट गंगा बहत निर्मल, श्री बद्रीनाथ विश्वम्भरम्।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।