Logo

मंगला गौरी व्रत उद्यापन विधि

मंगला गौरी व्रत उद्यापन विधि

 Mangla Gauri Vrat 2025 Udyapan: सावन मंगला गौरी व्रत का ऐसे करें उद्यापन, जानें सम्पूर्ण विधि-सामग्री और धार्मिक महत्व 

श्रावण मास के मंगलवारी व्रतों में मंगला गौरी व्रत का विशेष स्थान है। विवाहित महिलाएं यह व्रत अपने सुहाग की रक्षा, पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की सुख-शांति के लिए करती हैं। धार्मिक परंपराओं के अनुसार इस व्रत को या तो लगातार पाँच वर्षों तक या फिर 16 बार करना होता है, और उसके बाद इसका उद्यापन करना अनिवार्य माना गया है। उद्यापन से व्रत की पूर्णता मानी जाती है और देवी का आशीर्वाद स्थायी होता है।

मां मंगला गौरी को अर्पित करें 16 श्रृंगार की सामग्री

सबसे पहले एक साफ वेदी पर लाल वस्त्र बिछाएं। फिर माता पार्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। माता को जल से स्नान कराएं और उन्हें लाल रंग के वस्त्र पहनाएं। इसके बाद देवी को 16 श्रृंगार की सामग्री जैसे बिंदी, चूड़ियां, काजल, सिंदूर, मेहंदी आदि समर्पित करें।

मां मंगला गौरी को अर्पित करें 16 प्रकार के भोग

माता को 16 प्रकार के फल, फूल, पत्ते, मिठाई जैसे लड्डू, पेड़ा, खीर, पंचमेवा, पान, सुपारी, इलायची और लौंग अर्पित करें। घी का दीपक जलाएं, अगरबत्ती, धूप लगाएं और पूजा करें। मंगला गौरी व्रत कथा सुनें और माता की आरती करें। देवी मंत्रों का जाप करें और अंत में अपनी किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा मांगें।

16 सुहागिनों को कराएं भोजन 

उद्यापन के बाद 16 सुहागिन महिलाओं और ब्राह्मणों को आदरपूर्वक आमंत्रित करें और उन्हें मीठे भोजन खिलायें। इस भोजन में खीर, हलवा, मीठे पराठे या पूड़ी जैसे व्यंजन शामिल हों।

उपस्थित सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार की पिटारी भेंट करें जिसमें चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी, कंघी आदि वस्तुएं हों। साथ ही दक्षिणा भी दें और उनका आशीर्वाद लें। यह परंपरा स्त्री जीवन में समृद्धि और सौभाग्य को आमंत्रित करती है।

पूजा जरूर करें हवन

यदि संभव हो, तो पति के साथ हवन करना अति शुभ माना जाता है। हवन में घी, हवन सामग्री, कपूर और मंत्रों के साथ आहुति दें। हवन से वातावरण पवित्र होता है और पूजन में पूर्णता आती है।

........................................................................................................
28 June 2025 Ank Jyotish (28 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 28, 2025, शनिवार के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीया है। बता दें कि अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जो आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपके जीवन में आने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी करता है। 28 जून 2025 का दिन कुछ विशेष अंकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है, वहीं कुछ अंकों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

29 June 2025 Ank Jyotish (29 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 29, 2025, रविवार के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य की दिशा का आकलन किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपके जीवन में कुछ खास संकेत लेकर आ सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी जन्मतिथि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

30 June 2025 Ank Jyotish (30 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 30, 2025, सोमवार के साथ आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य की दिशा का आकलन किया जाता है।

27 June 2025 Rashifal (27 जून 2025 का राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 27 जून को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। इसके साथ ही आज पुनर्वसु नक्षत्र के साथ व्याघात और हर्षण का निर्माण हो रहा है।

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang