Logo

महाकुंभ से लौटकर घर में क्या उपाय करें

महाकुंभ से लौटकर घर में क्या उपाय करें

महाकुंभ से घर लौटने के उपरांत अवश्य करें ये कार्य, मिलेगा सौभाग्य का वरदान


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3 करोड़ 50 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने पहुंचे। अगर आप भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं या लगाने वाले हैं, तो घर लौटने के बाद कुछ विशेष कार्य करना शुभ माना जाता है। इन कार्यों से आपको सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि महाकुंभ से लौटने के बाद घर में कौन से कार्य करने आवश्यक माने जाते हैं।



1. घर में हवन और पूजन करवाएं


महाकुंभ की धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद घर में सत्यनारायण भगवान की कथा या भजन-कीर्तन का आयोजन करवाना अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे महाकुंभ में प्राप्त आध्यात्मिक ऊर्जा आपके घर में भी प्रवेश करती है। इससे न केवल घर का वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि आपके सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।



2. दान-पुण्य करना है अनिवार्य


धार्मिक यात्रा के उपरांत दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है। महाकुंभ के स्नान के बाद आपको अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए। यह दान मानसिक शांति और संतुष्टि प्रदान करता है।


महाकुंभ में स्नान के बाद पितरों को तर्पण या दान करने का भी विशेष महत्व है। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और सौभाग्य बढ़ता है।



3. तीर्थ स्थल का प्रसाद बांटें


महाकुंभ में यात्रा के दौरान प्राचीन और सिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का अवसर मिलता है। मंदिरों से प्राप्त प्रसाद को घर लौटने के बाद अपने परिजनों और करीबियों में अवश्य बांटें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद सभी को प्राप्त होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।



4. अन्न दान करें


तीर्थ यात्रा के बाद अन्न का दान करना महादान माना गया है। महाकुंभ से लौटने के बाद आप किसी ब्राह्मण को भोजन करवा सकते हैं, किसी मंदिर में अन्न दान कर सकते हैं, या गरीबों को भोजन प्रदान कर सकते हैं। इस दान से तीर्थ यात्रा का फल संपूर्ण होता है और यह सौभाग्यवर्धक माना जाता है।



5. पवित्र भस्म लाएं और घर में रखें


महाकुंभ से लाई गई पवित्र भस्म को घर में लाकर पूजा स्थल पर रखने से घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस भस्म को माथे पर लगाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और भगवान शिव की कृपा बनी रहती है।


इसके अतिरिक्त, महाकुंभ से शिवलिंग, पारस पत्थर, या शुभ वस्त्र लाना भी शुभ माना जाता है। इन वस्तुओं को पूजा स्थल पर रखने से जीवन में समृद्धि आती है और पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।


........................................................................................................
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला(Gajanan Ganesha Hai Gaura Ke Lala)

गजानन गणेशा है गौरा के लाला,
दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला ॥

गजानन करदो बेड़ा पार(Gajanan Kardo Beda Paar)

गजानन करदो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं,

गजानंद आँगन आया जी(Gajanand Aangan Aaya Ji )

म्हारा माँ गौरी का लाल,
गजानंद आंगन आया जी,

बोल कन्हैया बोल (Bol Kanhaiya Bol)

वा रे लाला नन्द का,
तूने जनम चराई ढोर,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang