Logo

हनुमान जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप

हनुमान जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप

हनुमान जयंती के दिन करें इन मंत्रों का जाप, संकटों और बाधाओं से मिलती है मुक्ति 

हनुमान जयंती एक विशेष पर्व है जो भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भक्त इस दिन श्रद्धा और भक्ति से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके मंत्रों का जाप कर अपने जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, क्योंकि श्री हनुमान अपने भक्तों के सभी दुखों और कष्टों का निवारण करते हैं। 

प्रभु श्री हनुमान के विशेष मंत्र

हनुमान जयंती का दिन प्रभु हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विशेष दिन होता है। इस दिन आप कई तरीकों के मंत्र पढ़कर अपने जीवन के कष्टों और बाधाओं से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में : 

  • सुंदरकांड के ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें। 
  • हनुमान संहिता के ‘ॐ नमो भगवते हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें। 
  • हनुमान तंत्र के ‘ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा’ मंत्र का जाप करें। 
  • रुद्र हनुमान तंत्र के ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट’ मंत्र का जाप करें। 
  • रामायण के सुंदरकांड मे ‘अंजनी गर्भ संभूताय कपीन्द्र सचिवोत्तम रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमान रक्ष रक्ष सर्वदा’ श्लोक का उल्लेख किया गया। यह श्लोक हनुमान जी को बहुत प्रिय है और इसे सुनकर प्रभु अत्यंत प्रसन्न होते हैं। 
  • हनुमान उपासना तंत्र जैसे ‘ॐ नमो भगवते पंचवदनाय पूर्वकपिमुखाय ठं ठं ठं ठं ठं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा’ मंत्र का जाप करें। 

हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण है बहुत गुणकारी 

  • हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता आती है और सभी कष्टों का नाश होता है। यह पाठ बहुत ही प्रभावशाली होता है और हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम तरीका माना जाता है। इसलिए हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा को विशेष रूप से पढ़ना चाहिए। 
  • रामायण के सुंदरकांड का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और सभी प्रकार के विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं।
  • बजरंग बाण का पाठ करने से जीवन में आ रही समस्याओं से निजात मिलता है। साथ ही, भक्तों को शक्ति और धैर्य का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

........................................................................................................
बसाले मन मंदिर में राम (Basale Maan Mandir Me Ram)

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

बता दो कोई माँ के भवन की राह (Bata Do Koi Maa Ke Bhawan Ki Raah)

बता दो कोई माँ के भवन की राह ॥

बता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं (Bata Mere Bhole Baba Re Teri Kaise Mahima Gaun)

बता मेरे भोले बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥

बता मेरे यार सुदामा रै (Bata Mere Yaar Sudama Re)

बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।

यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang