Logo

भगतो को दर्शन दे गयी रे (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)

भगतो को दर्शन दे गयी रे (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या,

छोटी सी कन्या,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है,

वैष्णो नाम बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा मैया धाम क्या है,

परबत त्रिकुट बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है,

पीला शेर बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,

हलवा पूरी चना बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है,

चोला लाल बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है

त्रिशूल चक्र बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा सबसे प्यारा तेरा क्या है

भक्तो का प्यार बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या,

छोटी सी कन्या,

एक छोटी सी कन्या ॥


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang