मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
मैं जानू वैष्णव माता,
तेरे ऊँचे भवन की माया,
भैरव पर क्रोध में आके,
माँ तूने त्रिशूल उठाया ।
वो पर्बत जहां पे तूने,
शक्ति का रूप दिखाया,
भक्तो ने वहीँ पे मैया,
तेरे नाम का भवन बनाया ॥
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥
तेरे तेज ने ज्वाला मैया,
जब उजियारा फैलाया,
शाह अकबर नंगे पैरों,
तेरे दरबार में आया ।
तेरी जगमग ज्योत के आगे,
श्रद्धा से शीश झुकाया,
तेरे भवन की शोभा देखी,
सोने का क्षत्र चढ़ाया ॥
बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥
हे चिंतपूर्णी माता,
तेरी महिमा सबसे न्यारी,
दिए भाईदास को दर्शन,
तू भक्तो की है प्यारी ।
जो करे माँ तेरा चिंतन,
तू चिंता हर दे सारी,
तेरे भवन से झोली भरके,
जाते हैं सभी पुजारी ॥
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥
माँ नैना देवी तूने,
यह नाम भगत से पाया,
नैना गुज्जर को तूने,
सपने में दरश दिखाया ।
आदेश पे तेरे उसने,
तेरा मंदिर बनवाया,
जीवन भर बैठ भवन में,
माँ तेरा ही गुण गया ॥
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
जुलाई 2025 कर्क राशि वालों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना होने की संभावना है जिसमें सफलता, प्रगति और चुनौतियों का मिश्रण होगा। इस महीने में आपको अपने परिवार और रिश्तों में सामंजस्य और प्रेम बढ़ाने के लिए समय निकालना होगा साथ ही अपने व्यावसायिक प्रयासों में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा।
जुलाई 2025 सिंह राशि वालों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना होगा जिसमें सफलता, प्रगति और चुनौतियों का मिश्रण होगा। इस महीने में आपको अपने परिवार और रिश्तों में सामंजस्य और प्रेम बढ़ाने के लिए समय निकालना होगा साथ ही अपने व्यवसायिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
जुलाई 2025 कन्या राशि वालों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना होगा जिसमें सफलता, प्रगति और चुनौतियों का मिश्रण होगा। इस महीने में आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा साथ ही अपने रिश्तों में संवेदनशीलता और समझदारी से काम लेना होगा।
जुलाई 2025 में तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आया है। इस दौरान आपको अपने कार्य और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।