Logo

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है भजन (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan)

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है भजन (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan)

नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, नवरात्रे, नवरात्रि, माता की चौकी, देवी जागरण, जगराता, शुक्रवार दुर्गा तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर गाये जाने वाला प्रसिद्ध व लोकप्रिय भजन - चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है!


॥दोहा॥


माता जिनको याद करे,

वो लोग निराले होते हैं ।

माता जिनका नाम पुकारे,

किस्मत वाले होतें हैं ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने,

दरबार लगाया है ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।


सारे जग मे एक ठिकाना,

सारे गम के मारो का,

रास्ता देख रही है माता,

अपने आंख के तारों का ।

मस्त हवाओं का एक झोखा,

यह संदेशा लाया है ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

जय माता दी॥ जय माता दी ॥


जय माता की कहते जाओ,

आने जाने वालो को,

चलते जाओ तुम मत देखो,

अपने पीछे वालों को ।

जिस ने जितना दर्द सहा है,

उतना चैन भी पाया है ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

जय माता दी॥ जय माता दी ॥


वैष्णो देवी के मन्दिर मे,

लोग मुरादे पाते हैं,

रोते रोते आते है,

हस्ते हस्ते जाते हैं ।

मैं भी मांग के देखूं,

जिस ने जो माँगा वो पाया है ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

जय माता दी॥ जय माता दी ॥


मैं तो भी एक माँ हूँ माता,

माँ ही माँ को पहचाने ।

बेटे का दुःख क्या होता है,

और कोई यह क्या जाने ।

उस का खून मे देखूं कैसे,

जिसको दूध पिलाया है ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।


चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है,

माता ने बुलाया है ।


प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥

ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥


वैष्णो रानी, जय माता दी ॥

अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥


माँ भोली भाली, जय माता दी ॥

माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥


झोली भर देती, जय माता दी ॥

संकट हर लेती, जय माता दी ॥

ओ जय माता दी, जय माता दी ॥

........................................................................................................
Mesh Rashi April 2025 (मेष राशिफल अप्रैल 2025)

अप्रैल 2025 का महीना मेष राशि के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। इस महीने में आपको अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन साथ ही आपको कई अवसर भी मिलेंगे जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे।

वृष राशिफल अप्रैल 2025

अप्रैल 2025 का महीना वृष राशि के लिए कई नए अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस महीने में आपको अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।

Mithun Rashi April 2025 (मिथुन राशिफल अप्रैल 2025)

अप्रैल 2025 का महीना मिथुन राशि के लिए कई नए अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस महीने में आपको अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।

Vrishchik Rashi April 2025 (वृश्चिक राशिफल अप्रैल 2025)

अप्रैल 2025 का महीना वृश्चिक राशि के लिए कई नए अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस महीने में आपको अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang