Logo

भुवनेश्वरी जयंती पर पढ़े ये कथा

भुवनेश्वरी जयंती पर पढ़े ये कथा

Bhuvaneshwari Jayanti Katha: भुवनेश्वरी जयंती के अवसर पर पढ़े ये कथा, सुख-समृद्धि और धन की होगी प्राप्ति

भुवनेश्वरी जयंती के दिन माता भुव नेश्वरी की विशेष पूजा-अर्चना और व्रत कथा का पाठ अत्यंत फलदायी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक कथा सुनने या पढ़ने से घर में सुख-समृद्धि, धन-धान्य और ऐश्वर्य का वास होता है। साथ ही, मां का आशीर्वाद मिलने से घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और भक्तों के कष्टों का निवारण होता है।

भगवान शिव और ब्रह्मा जी ने की थी मां भुवनेश्वरी की स्तुति 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, देवी भुवनेश्वरी स्वयं लौकिक महासागर से प्रकट हुईं। वे सृष्टि की अधिष्ठात्री शक्ति हैं और संपूर्ण ब्रह्मांड की स्वामिनी मानी जाती हैं। कथा के अनुसार, जब राक्षस अंधका ने तीनों लोकों में अत्याचार फैलाया, तब भगवान शिव ने उससे युद्ध किया। इस युद्ध में देवी भुवनेश्वरी ने भगवान शिव की सहायता की और अपने दिव्य आशीर्वाद से असुरों का नाश किया।

महादेव और ब्रह्मा जी ने माता भुवनेश्वरी की स्तुति की और उनसे प्रार्थना की। इससे प्रसन्न होकर देवी ने उन्हें परम दिव्य आनंद प्रदान किया। यही कारण है कि माता भुवनेश्वरी को सर्वोच्च शक्ति और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली देवी कहा जाता है।

भुनेश्वरी जयंती की कथा से बढ़ता है परिवार में प्यार 

  • इस दिन सच्ची निष्ठा और श्रद्धा से माता भुवनेश्वरी की कथा पढ़ने या सुनने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है।
  • माता भुवनेश्वरी के आशीर्वाद से घर की नकारात्मक शक्तियां समाप्त होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • यह कथा घर में शांति और स्थिरता लाती है। साथ ही, परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है।
  • मां भुवनेश्वरी की आराधना से भक्तों को ऐश्वर्य और आत्मिक सुख प्राप्त होता है। 

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang