Logo

उत्तराखंड-हिमाचल में सावन सोमवार की तिथियां

उत्तराखंड-हिमाचल में सावन सोमवार की तिथियां

Sawan Somwar 2025 Date: उत्तराखंड-हिमाचल में नेपाली पंचांग से गिना जाता है सावन का महीना, जानिए श्रावण सोमवार की तिथियां

नेपाल और उत्तराखण्ड-हिमाचल के कुछ भागों में जब सावन का आगमन होता है, तो वहां के मंदिरों में घंटियों और शंखध्वनि से शिव आराधना शुरू हो जाती है। यहां सावन की तिथियां ना उत्तर भारत से मिलती हैं, ना दक्षिण भारत से। इसकी वजह है विक्रम संवत आधारित नेपाली पंचांग प्रणाली।

क्या है नेपाली पंचांग?

नेपाल में प्रचलित पंचांग विक्रम संवत पर आधारित होता है, जो पूर्णिमांत परंपरा से काफी हद तक मेल खाता है, लेकिन इसमें क्षेत्रीय और खगोलीय भिन्नताएं होने के कारण तिथियां उत्तर भारत से थोड़ा अलग हो जाती हैं।

2025 में कब है सावन?

नेपाली पंचांग के अनुसार श्रावण मास की शुरुआत 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को होगी और समाप्ति 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को मानी जाएगी।

यहां व्रत की तिथियां होंगी:

  • पहला सोमवार: 21 जुलाई
  • दूसरा सोमवार: 28 जुलाई
  • तीसरा सोमवार: 4 अगस्त
  • चौथा सोमवार: 11 अगस्त

विशेष क्षेत्र

यह परंपरा नेपाल के अलावा उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी देखी जाती है, जहां स्थानीय कैलेंडर इसी गणना को मानता है।

धार्मिक विशेषता

यह प्रणाली सूर्य और चंद्र दोनों की गति के समायोजन से तैयार की जाती है। इसमें सावन को वर्षा और वनस्पति उन्नति का काल भी माना जाता है, इसलिए इसे हरियाली से भी जोड़ा जाता है।

स्थानीय रीति-रिवाज

नेपाल में सावन को विशेष रूप से महिलाओं का महीना माना जाता है। वे व्रत रखती हैं, मेहंदी लगाती हैं, लाल और हरे वस्त्र धारण करती हैं। काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में इस समय लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

........................................................................................................
कोई लाख करे चतुरायी (Koi Lakh Kare Chaturayi)

कोई लाख करे चतुरायी,
करम का लेख मिटे ना रे भाई,

कौन सी ने मार दियो री टोना (Koun Si Ne Maar Diyo Ri Tona)

कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

कृपा करे रघुनाथ जी, म्हने सत देवे सीता माता (Kripa Kare Raghunath Ji Mhane Sat Deve Sita Mata)

कृपा करे रघुनाथ जी,
म्हने सत देवे सीता माता,

करो हरी का भजन प्यारे, उमरिया बीती जाती हे (Karo Hari Ka Bhajan Pyare, Umariya Beeti Jati Hai)

करो हरी का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती हे,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang