Logo

बुधवार पूजा विधि

बुधवार पूजा विधि

Budhwar Puja Vidhi: बुधवार के दिन इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, जानें सही नियम और जरूरी उपाय


Budhwar Puja Vidhi: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। जैसा कि आपको बता दें कि सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। इसी तरह मंगलवार को हनुमानजी की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि बुधवार को भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन कई लोग बुध देव की पूजा भी करते हैं। पंडितों के अनुसार बुधवार को विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से भक्तों के घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि बुधवार को किस पूजा विधि से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं। 


बुधवार व्रत के लाभ

ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन व्रत करने से व्यापार में तरक्की होती है और घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। साथ ही गजानन की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-शांति भी बनी रहती है। अगर आप भी बुधवार का व्रत सभी विधि-विधान के साथ करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कि बुधवार को किस विधि से पूजा-अर्चना करनी चाहिए।


बुधवार व्रत पूजा विधि

अगर आप भी बुधवार का व्रत शुरू कर रहे हैं तो उस दिन सबसे पहले सूर्योदय से पहले जाग जाएं और स्नान आदि कर तैयार हो जाएं। इसके बाद साफ हरे रंग का वस्त्र धारण कर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें। पूजा करने के लिए सबसे पहले घर के ईशान कोण में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें और उनकी पूजा-अर्चना करें। इसके बाद भगवान के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए और भगवान को हलवा, बेसन के लड्डू या पंजीरी का भोग लगाना चाहिए। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि गणेश जी को ये सभी भोग अत्यंत प्रिय है। भोग लगाने के बाद गणेश चालीसा का पाठ करें और उसके बाद आरती करें।


इन बातों का रखें विशेष रूप से ध्यान

अगर आप बुधवार का व्रत कर रहे हैं तो बुधवार के दिन नमक का सेवन करने से बचें। साथ ही बेटियों का अपमान कदापि न करें क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो भगवान गणेश गुस्सा हो सकते हैं। साथ ही बुधवार के दिन एक समय भी भोजन ग्रहण करें। आप दूध, फल आदि का सेवन कर सकते हैं।

........................................................................................................
धनतेरस पर 100 साल बाद आया है इतना अद्भुत योग

इस बार 29 अक्तूबर 2024 को धनतेरस का पर्व विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि, इस दिन 100 साल बाद पांच शुभ संयोग एक साथ बनने जा रहे हैं।

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें ये वस्तुएं

धनतेरस में खरीदारी का विशेष महत्व है। इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए राशिनुसार कुछ विशेष वस्तुएं खरीदना अत्यंत शुभ होता है।

धनतेरस पूजा और सामान खरीदने के शुभ मुहूर्त

धनतेरस का पर्व धन, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। इस दिन यम नियम से वस्तुएं खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य और ऐश्वर्य निवास करता है।

धनतेरस पर सोना खरीदने की कहानी

भारत में धनतेरस, जिसे धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत मानी जाती है। इस वर्ष यह दिन आज यानी 29 अक्टूबर (मंगलवार) को है।

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang