Logo

बृहस्पति गोचर 2025

बृहस्पति गोचर 2025

Brihaspati Gochar 2025: बृहस्पति के गोचर का 2025 में कैसा रहेगा हाल, इन राशियों के लिए रहेगा शुभ 


2025 में विभिन्न ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इसमें गुरु का भी गोचर होगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवताओं के गुरु बृहस्पति सभी ग्रहों में सबसे खास और असरकारक ग्रह माने जाते हैं। गुरु धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं। गुरु का राशि परिवर्तन करीब एक साल बाद होता है। अभी गुरु वृषभ राशि में मौजूद है और साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे। तो आइए इस आलेख में गुरु ग्रह के गोचर से राशियों पर होने वाले शुभ प्रभावों को विस्तार से जानते हैं। 


क्यों ख़ास है 2025 में गुरु का गोचर?


साल 2025 में गुरु का राशि परिवर्तन बहुत ही खास रहेगा, क्योंकि साल 2025 में गुरु तीन गुना अधिक चाल से गति करेंगे जिसे ज्योतिष में अतिचारी कहा जाता है। गुरु के अतिचारी होने से इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक देवगुरु बृहस्पति साल 2025 में पहली बार 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे, फिर इसके बाद 18 अक्तूबर 2025 को मिथुन से कर्क राशि में जाएंगे, कर्क राशि में गुरु उच्च के हो जाएंगे और साल के अंत में 5 दिसंबर को फिर से मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 


इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव


गुरु के साल 2025 में अतिचारी होने की वजह से सभी 12 राशियों के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव होगा। हालांकि, कुछ राशि के जातकों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, जो इस प्रकार हैं। 


  1. मेष राशि:- 2025 में देवगुरु बृहस्तपति का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा। साल 2025 में गुरु का गोचर काफ़ी तेज़ होगा। गुरु के अतिचारी होने की वजह से यह इस राशि को नवम, बारहवें, एकादश और सप्तम भाव का फल प्रदान करेंगे। इन्हें भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे। जीवन में अपार धन लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही अधूरे पड़े कामों में तेजी आएगी। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल होने के योग हैं। व्यापार में अच्छा लाभ और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिलेगा। 
  2. धनु राशि:- 2025 में गुरु का राशि परिवर्तन इनके सातवें भाव में होगा। यहां से गुरु धनु राशि के एकादश, पहले और तीसरे भाव पर अपनी  द्दष्टि रखेंगे। गुरु के राशि परिवर्तन होने से इन्हें अच्छा लाभ और भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे मौके और प्रमोशन के योग बन रहे हैं। साथ ही व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में धनु राशि के जातकों के कार्य की प्रशंसा  होगी। जब अक्तूबर माह में गुरु का गोचर कर्क राशि में होगा तब यह यह अष्टम भाव में रहेंगे। ऐसे में इन्हें कोई सुखद समाचार मिल प्राप्त हो सकता है।
  3. कुंभ राशि:- साल 2025 में गुरु का तीन बार राशि परिवर्तन होना और फिर अतिचारी होना कुंभ राशि वालों के लिए विशेष लाभकारी साबित होगा। साल 2025 में गुरु का मिथुन राशि में गोचर करते हुए धनु राशि के पंचम भाव में रहेंगे। ऐसे में इससे धनु राशि वालों को संतान का सुख और अच्छा-खासा धन लाभ मिलेगा। इनकी आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आ सकता है। नौकरी की तलाश करने वाले जातकों के लिए भी सफलता के योग हैं। 


........................................................................................................
आषाढ़ मासिक कार्तिगाई

हिंदू पंचांग के अनुसार, मासिक कार्तिगाई एक विशेष पर्व है जो हर महीने कार्तिगई नक्षत्र के दिन मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से दक्षिण भारत में अत्यधिक श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता है, विशेषकर तमिलनाडु में।

मासिक कार्तिगाई पर दीप प्रज्वलित का महत्व

कार्तिगाई दीपम जिसे तमिल संस्कृति में विशेष रूप से मासिक कार्तिगाई के नाम से भी जाना जाता है, एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है जो मुख्य रूप से तमिलनाडु में मनाया जाता है।

23 June 2025 Ka Rashifal (23 जून 2025 का राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 23 जून को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के साथ सोमवार का दिन है। इसके साथ ही आज आर्द्रा नक्षत्र के साथ धृति और शूल का निर्माण हो रहा है।

24 June 2025 Ka Rashifal (24 जून 2025 का राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 24 जून को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ मंगलवार का दिन है। इसके साथ ही आज आर्द्रा नक्षत्र के साथ शूल और गण्ड योग का निर्माण हो रहा है।

यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang