Logo

सावन के पहले दिन मालव्य राजयोग

सावन के पहले दिन मालव्य राजयोग

Sawan 2025: सावन के पहले दिन शुक्र का मालव्य राजयोग, रुद्राभिषेक में करें इन चीजों का अर्पण 

सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का सबसे पवित्र समय माना जाता है। यह मास भक्तों के लिए श्रद्धा, उपवास और पूजा का विशेष अवसर होता है। सावन 2025 की शुरुआत अत्यंत शुभ योग के साथ हो रही है। पंचांग के अनुसार, सावन के पहले दिन शुक्र ग्रह मालव्य राजयोग का निर्माण कर रहा है। यह राजयोग अत्यंत दुर्लभ होता है और जब यह शुभ तिथियों पर बनता है तो उसका प्रभाव अत्यंत फलदायी माना जाता है।

क्या है मालव्य राजयोग ? 

मालव्य राजयोग पंचमहापुरुष योगों में से एक है, जो शुक्र ग्रह के प्रभाव से बनता है जब शुक्र वृषभ, तुला, या मीन राशि में केंद्र स्थान में स्थित होता है और उच्च स्थिति में होता है। इस योग के प्रभाव से सौंदर्य, ऐश्वर्य, कला, भक्ति, और सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है। जब यह योग सावन जैसे पवित्र मास के पहले दिन बनता है, तब इसका प्रभाव और भी शुभ हो जाता है।

शिवलिंग पर रुद्राभिषेक में अर्पण की जाने वाली चीजें 

सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करना विशेष फलदायी माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, निम्न चीजें शिवलिंग पर अर्पित करनी चाहिए:

  • भस्म भगवान शिव का प्रिय पदार्थ है, जो वैराग्य का प्रतीक है।
  • बिल्व पत्र बिना कटे-फटे त्रिपत्रीय बिल्व पत्र शिवलिंग पर अर्पण करने से समस्त पापों का क्षय होता है।
  • धतूरा शिवजी को प्रिय विषैला पुष्प है, जो उनके कल्याणकारी स्वरूप का प्रतीक है।
  • शिवभक्त भांग को चढ़ाकर उन्हें तृप्त करते हैं, यह उनकी तंद्रा और समाधि का प्रतीक है।
  • शमी का पत्ता अर्पण करने से शत्रु बाधा और पापों से मुक्ति मिलती है।
  • शिवलिंग पर चंदन का लेप शीतलता और सौम्यता का प्रतीक है, यह मन को स्थिर करता है।
  • मौसमी फल, आक और दूर्वा जैसे फूलों से पूजन करना भी पुण्यकारी माना जाता है।

माता पार्वती को अर्पित करें शृंगार सामग्री

सावन मास में शिवजी के साथ माता पार्वती की पूजा करना अत्यंत फलदायक माना गया है। माता को सिंदूर, चूड़ियां, कंघी, बिंदी, मेहंदी, इत्र जैसे शृंगार के वस्त्र अर्पित करने से सौभाग्य और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्याओं के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी होता है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang