सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का सबसे पावन समय माना जाता है। इस दौरान हर सोमवार को रखे जाने वाले व्रत का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक होता है। पर वर्षों से एक सवाल लगातार चर्चा में रहा है। क्या पुरुष भी सावन सोमवार का व्रत रख सकते हैं? या यह व्रत केवल महिलाओं के लिए ही है?
लोक परंपरा में यह मान्यता रही है कि सावन सोमवार का व्रत अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए करती हैं। इस परंपरा के चलते यह धारणा बन गई कि यह व्रत केवल महिलाओं के लिए ही है। यहां तक कि कुछ घरों में पुरुषों को इस व्रत से दूर रहने की सलाह भी दी जाती है, यह कहकर कि इससे भगवान शिव रुष्ट हो सकते हैं।
पौराणिक कथाओं और धार्मिक ग्रंथों में ऐसा कोई स्पष्ट निषेध नहीं मिलता जिसमें पुरुषों को सावन सोमवार का व्रत रखने से मना किया गया हो। बल्कि शिव को तो भोलेनाथ कहा गया है। ऐसे देवता जो भाव के भूखे हैं, और भक्ति में किसी प्रकार का भेद नहीं करते।
जिस प्रकार रावण जैसे राक्षसों ने भी शिव की तपस्या करके उनका आशीर्वाद पाया, वैसे ही आज का कोई भी भक्त, चाहे स्त्री हो या पुरुष, शिव की आराधना कर सकता है। व्रत श्रद्धा का विषय है, न कि लिंग का।
ज्योतिष के अनुसार सोमवार का दिन चंद्र ग्रह से जुड़ा होता है, जो मन और भावनाओं का कारक है। अक्सर पुरुषों में मन का अस्थिर होना, निर्णय न ले पाना या तनाव जैसी समस्याएं देखी जाती हैं। ऐसे में सोमवार का व्रत पुरुषों के लिए भी उतना ही लाभकारी हो सकता है जितना महिलाओं के लिए।
वहीं संत परंपरा भी कहती है कि सावन का समय तप और उपवास का है, और इसमें भेदभाव की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।