Logo

शिवलिंग पर जल चढ़ाने का महत्व

शिवलिंग पर जल चढ़ाने का महत्व

Sawan 2025: इसलिए चढ़ाया जाता है शिवलिंग पर जल, भोलेनाथ होते हैं तुरंत प्रसन्न, पूरी करते हैं हर मनोकामना

Sawan 2025: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का सबसे पवित्र समय माना जाता है। इस पूरे माह देशभर के शिव मंदिरों में भक्ति की गूंज सुनाई देती है। 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो जाता है। इस माह में शिव भक्त उपवास रखते हैं, कांवड़ यात्रा करते हैं और विविध रूपों में भगवान शिव का श्रृंगार कर पूजा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर जल अर्पित क्यों किया जाता है? आइए जानते हैं इससे जुड़ी पौराणिक कथा...

शिव पूजन का पौराणिक महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में ही समुद्र मंथन हुआ था। इस मंथन से निकले विष को जब कोई नहीं पी सका तो भगवान शिव ने संसार की रक्षा के लिए वह कालकूट विष पी लिया। विष पीने के बाद शिव का कंठ नीला पड़ गया और तभी से उनका नाम 'नीलकंठ' पड़ा। विष की उष्णता को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया। तभी से शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है।

जल अर्पण और उसका आध्यात्मिक महत्व

शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव स्वयं जल का स्वरूप हैं। जल को जीवनदायी तत्व माना गया है और यह भगवान शिव की ऊर्जा का प्रतीक भी है। इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाना सिर्फ पूजा नहीं, एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जो हमारे भीतर भी शांति और ऊर्जा का संचार करती है।

श्रावण मास और जल का गहरा संबंध

शिवपुराण में जल को भगवान शिव का ही स्वरूप बताया गया है। एक श्लोक में कहा गया है:

"संजीवनं समस्तस्य जगतः सलिलात्मकम्।
भव इत्युच्यते रूपं भवस्य परमात्मनः॥"

इसका अर्थ है – संपूर्ण सृष्टि को जीवन देने वाला जल ही शिव का स्वरूप है। इसलिए सावन में जल का विशेष महत्व है। यह न केवल पूजा का एक माध्यम है, बल्कि जीवन का आधार भी है।

ज्योतिर्लिंग दर्शन और मंत्र जाप का पुण्य

श्रवण मास में किसी भी ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना और वहां जलाभिषेक करना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। इसका फल अश्वमेघ यज्ञ के समान होता है। शिव मंत्र जैसे महामृत्युंजय मंत्र, पंचाक्षर मंत्र आदि का जाप करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और शुभ फलों में वृद्धि होती है।

........................................................................................................
22 से 31 जुलाई 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जुलाई साल का सातवां महीना होता है। जुलाई का चौथा हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे।

1st July 2025 Ank Jyotish (1 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

आज 1 जुलाई 2025, मंगलवार शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के साथ व्यतिपात योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही, आज पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र है। इसके अलावा 1 जुलाई को चंद्र सिंह राशि में रहेंगे और सूर्य मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे।

जुलाई 2025 हिंदू कैलेंडर

जुलाई का महीना भारत में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सवों का एक जीवंत समय होता है, जब प्रकृति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलता है। इस माह में मानसून की बारिश से धरती हरियाली से आच्छादित हो जाती है और चारों ओर ताजगी का माहौल होता है।

जुलाई 2025 व्रत-त्योहार

जुलाई का महीना प्रकृति और आस्था का अनूठा संगम लेकर आता है। इस समय मानसून की बारिश से धरती हरियाली से आच्छादित हो जाती है, पेड़-पौधे नए पत्तों और फूलों से सजते हैं और चारों ओर ताजगी का माहौल छा जाता है। यह समय प्रकृति की सुंदरता को निहारने और उसका आनंद लेने का है।

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang