Logo

सावन व्रत की पूजन सामग्री

सावन व्रत की पूजन सामग्री

Sawan 2025 Puja Samagri List: इन चीजों के बिना अधूरी है भगवान शिव की पूजा, तुरंत नोट कर लें पूरी सामग्री लिस्ट

Sawan Somwar 2025 Puja Samagri List: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण मास की पवित्र शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इस खास अवसर पर देशभर में शिवभक्त विधिपूर्वक पूजा करते हैं और सावन सोमवार पर व्रत रखते हैं। सावन माह भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है और ऐसा माना जाता है कि श्रावण सोमवार का व्रत करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। हालांकि पूरा सावन माह ही शिवभक्ति के लिए अत्यंत शुभ है, लेकिन सावन के सोमवार का विशेष महत्व है। मान्यता है कि यदि इस दिन शिवलिंग पर केवल बेलपत्र और जल अर्पित कर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप किया जाए, तो भगवान शिव सभी कष्टों का नाश कर देते हैं। कुंवारी कन्याओं के लिए भी यह व्रत अत्यंत लाभकारी माना गया है। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और मनचाहा वर प्राप्त होता है। यदि आप भी इस सावन में व्रत करने जा रहे हैं, तो आइए जानें पूजा विधि और पूजन सामग्री की संपूर्ण जानकारी।

सावन व्रत विधि

सावन सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ होता है। इस दिन व्रत रखकर श्रद्धापूर्वक भोलेनाथ की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन से दुख-कष्ट दूर होते हैं। यदि आप भी सावन सोमवार का व्रत रख रहे हैं, तो नीचे दी गई विधि के अनुसार पूजा करें...

  • इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • पूजा के लिए घर के मंदिर में या किसी शिव मंदिर में जाएं।
  • पूजा स्थल पर भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग स्थापित करें।
  • सबसे पहले सभी देवी-देवताओं को गंगाजल से स्नान कराएं।
  • शिवलिंग पर गंगाजल या कच्चा दूध अर्पित करें और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें।
  • इसके बाद भगवान शिव को अक्षत (चावल), भांग, धतूरा, गाय का दूध, पंचामृत, सुपारी, सफेद चंदन, धूप, दीप, सफेद पुष्प, बेलपत्र, हल्दी, रोली आदि अर्पित करें।
  • तुलसी पत्र शिव पूजा में वर्जित माने जाते हैं, इसलिए इनका प्रयोग न करें।
  • शिव चालीसा या महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें।
  • फिर सावन सोमवार की व्रत कथा सुनें या पढ़ें।
  • अंत में भगवान शिव की आरती करें और उन्हें भोग अर्पित करें।
  • पूजा के बाद भोग का प्रसाद सभी में बांटें और व्रत पूर्ण करें।

पूजन सामग्री की लिस्ट

सावन सोमवार के व्रत की पूजा में इन सामग्रियों को जरूर शामिल करें। इन सामग्रियों में पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि शामिल है।

........................................................................................................
गणेश जी की उत्पत्ति, Ganesh Ji Ki Utpatti

मां गौरी के उबटन से हुआ विनायक गणेश का जन्म, सूर्य और शनिदेव भी जुड़ी हैं कथाएँ, कलयुग में कल्कि का साथ देंगे गजानन, Maa Gauree ke ubtan se hua vinaayak ganesh ka janm, sooryaay aur shanidev bhee judee hain kathaen, kalayug mein kalki ka saath denge gajaanan

श्रीराम जन्म (Shri Ram Janam)

सनकादिक मुनि के श्राप बना रामावतार का कारण, मनु और शतरूपा को विष्णु के वरदान के रूप में मिले पुत्र राम, Sanakaadik Muni ke shraap se bane Raamaavataar, Manu aur shataroopa ko Vishnu ke roop mein mile putr Ram

श्री कृष्ण जन्म (Shri Krishna Janam)

आकाशवाणी बनी कंस का काल, जानें बुधवार को ही क्यों कृष्ण अवतार में जन्में प्रभु, Aakaashavaanee banee Kans ka kaal, jaanen budhavaar ko hee kyon Krshn avataar mein janmen prabhu

भगवान विष्णु की उत्पत्ति, Bhagavaan Vishnu kee utpatti

शिव की इच्छा से जन्में हैं भगवान विष्णु, जानें कैसे मिला विष्णु नाम?, Shiv kee ichchha se janmen hain bhagavaan vishnu, jaanen kaise mila vishnu naam?

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang