22 से 31 सितंबर 2025 व्रत-त्योहारअंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से सितंबर साल का 9वां महीना होता है। सितंबर का चौथा हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे। जिनमें नवरात्रि, उपांग ललिता व्रत, बिल्व निमंत्रण, सरस्वती पूजा, दुर्गाष्टमी और अन्य शामिल हैं।