वैशाख 2025 में चंद्र दर्शन कब है

Chandra Darshan 2025: अप्रैल माह में इस दिन करें चंद्र दर्शन, होगी विशेष फल की प्राप्ति  


हिंदू धर्म में चंद्र दर्शन का विशेष महत्व है। अमावस्या के बाद जब पहली बार आकाश में चंद्रमा दिखाई देता है, उसी दिन को चंद्र दर्शन कहा जाता है। यह दिन सभी भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है साथ ही, इसे मानसिक शांति, सौभाग्य तथा समृद्धि प्रदान करने वाला माना गया है।


28 अप्रैल को किया जाएगा चंद्र दर्शन 

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकम तिथि पर, यानि 28 अप्रैल, सोमवार को चंद्र दर्शन किया जाएगा। इस दिन चंद्र दर्शन का समय शाम 06:27 PM से 07:12 PM तक रहेगा। यह तिथि अमावस्या के अगले दिन पड़ती है और इस दिन चंद्रमा का प्रथम दर्शन होता है। इसलिए इस दिन को शुभ मानते हुए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और इस तिथि के दौरान चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करना अत्यंत पुण्य दायक होता है।


चांदी के लोटे से अर्पित करें चंद्रमा को दूध

  • इस दिन सूर्योदय या शाम से पहले स्नान कर शुद्ध वस्त्र और खास तौर से सफेद रंग के वस्त्र पहनें।
  • चंद्र दर्शन के समय अर्घ्य दें। अर्घ्य देने के लिए एक छोटे तांबे या चांदी के लोटे में जल के साथ दूध भरकर चंद्रमा की ओर मुख करके अर्पित करें। फिर सफेद फूल, रोली, अक्षत, चंदन करें। 
  • चंद्र देवता को खीर, मिश्री और अन्य सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
  • अगर आपने चंद्र दर्शन के लिए व्रत रखा है, तो चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोलें। 


चंद्र दर्शन के दिन अवश्य करें ये उपाय 

  • इस दिन ब्राह्मणों को अन्न, वस्त्र और दक्षिणा का दान देना अत्यंत फलदायक होता है।
  • चंद्र देवता को सफेद फूल और सफेद चंदन अर्पित करने से वो अत्यंत प्रसन्न होते हैं। साथ ही, इस दिन घर के मंदिर में घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे शारीरिक सभी रोग समाप्त हो जाते हैं। 
  • चंद्र दर्शन के बाद कुछ समय तक चंद्रमा की रोशनी में बैठना मन और शरीर के लिए लाभकारी माना जाता है।

........................................................................................................
गुरु शिव को बना लीजिए (Guru Shiv Ko Bana Lijiye)

गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

माघ गुप्त नवरात्रि की पूजन विधि

माघ और आषाढ़ नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। 2025 की पहली गुप्त नवरात्रि माघ महीने में 30 जनवरी से श्रवण नक्षत्र और जयद योग में प्रारंभ होगी।

हरि नाम के रस को पी पीकर (Hari Naam Ke Ras Ko Pee Peekar)

हरि नाम के रस को पी पीकर,
आनंद में जीना सीख लिया,

करता है तू बेड़ा पार (Karta Hai Tu Beda Paar)

कोई जब राह ना पाए,
शरण तेरी आए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।