Logo

विनायक चतुर्थी 2025 लिस्ट

विनायक चतुर्थी 2025 लिस्ट

विनायक चतुर्थी 2025 में कब-कब पड़ेगी, नोट कर लें सभी डेट्स


सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। विनायक चतुर्थी का व्रत हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस तरह वर्ष में 24 चतुर्थी और प्रत्येक तीन वर्ष बाद अधिमास की मिलाकर 26 चतुर्थियां होती हैं। मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से जातक के सभी दुख-कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में आइए जानत हैं कि साल 2025 में कब-कब मनाया जाएगा विनायक चतुर्थी?


विनायक चतुर्थी 2025 लिस्ट


  1. जनवरी 3, 2025, शुक्रवार पौष,शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  2. फरवरी 1, 2025, शनिवार माघ, शुक्ल, गणेश जयन्ती, विनायक चतुर्थी
  3. मार्च 3, 2025, सोमवार, फाल्गुन,शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  4. अप्रैल 1, 2025, मंगलवार, चैत्र,शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  5. मई 1, 2025, बृहस्पतिवार, वैशाख, शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  6. मई 30, 2025, शुक्रवार, ज्येष्ठ, शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  7. जून 28, 2025, शनिवार, आषाढ़,शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  8. जुलाई 28, 2025, सोमवार, श्रावण, शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  9. अगस्त 27, 2025, बुधवार, भाद्रपद, शुक्ल, गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
  10. सितम्बर 25, 2025, बृहस्पतिवार, अश्विन, शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  11. अक्टूबर 25, 2025, शनिवार, कार्तिक, शुक्ल, विनायक चतुर्थी
  12. नवम्बर 24, 2025, सोमवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल,  विनायक चतुर्थी
  13. दिसम्बर 24, 2025, बुधवार, पौष, शुक्ल, विनायक चतुर्थी
........................................................................................................
मत बरसो इन्दर राज (Mat Barso Inder Raj)

अजी मत बरसो इन्दर राज,
या जग सेठाणी भीजे,

मत कर तू अभिमान रे बंदे (Mat Kar Tu Abhiman Re Bande)

मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।

मत रोवै ए धौली धौली गाँ (Mat Rove Aie Dholi Dholi Gay)

मत रोवे ऐ धौली धौली गाय,
दुनियाँ में अड़े कोई ना सुखी,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang