Logo

11 March 2025 Panchang (11 मार्च 2025 का पंचांग)

11 March 2025 Panchang (11 मार्च 2025 का पंचांग)

Aaj Ka Panchang: आज 11 मार्च  2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, आज की तिथि और ग्रह


Aaj Ka Panchang 11 march 2025: पंचांग के अनुसार फाल्गुना माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर आश्लेषा नक्षत्र और अतिगण्ड योग का संयोग बन रहा है। वहीं चंद्रमा कर्क राशि में हैं और सूर्य कुंभ राशि में मौजूद हैं। आपको बता दें, आज मंगलवार के दिन अभिजीत मुहूर्त का योग दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजे तक है। इस दिन राहुकाल दोपहर 03 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 02 मिनट तक है। आज तिथि के हिसाब से आप मंगलवार का व्रत रख सकते हैं। जो हनुमान जी को समर्पित है। साथ ही आज होलाष्टक का पांचवा दिन है। इतना ही नहीं, आज भौम प्रदोष व्रत भी रखा जा रहा है। इस दिन हनुमान जी के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा भी जरूर करें। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में हम विस्तार से आपको आज मंगलवार के पंचांग के बारे में बताएंगे कि आज आपके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। किस समय कार्य करने से भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है और आज के दिन किन मंत्रों का जाप करने से लाभ हो सकता है। 



आज का पंचांग 11 मार्च 2025


  • तिथि - फाल्गुन माह की द्वादशी तिथि
  • नक्षत्र -  आश्लेषा नक्षत्र
  • दिन/वार - मंगलवार
  • योग - अतिगण्ड योग
  • करण - बालव और तैतिल



सूर्य-चंद्र गोचर 11 मार्च  2025


आज ग्रह गोचर के योग नहीं हैं। 



सूर्य और चंद्रमा का समय


  • सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 43 मिनट से लेकर
  • सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 30 मिनट तक
  • चंद्रोदय-  11 मार्च को देर रात 04 बजकर 06 मिनट से लेकर
  • चंद्रास्त - 12 मार्च को सुबह 05 बजकर 40 मिनट तक



आज का शुभ मुहूर्त और योग 11 मार्च 2025


  • सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 06 बजकर 43 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 15 मिनट तक।
  • ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 13  मिनट तक।
  • अमृत काल - देर रात 12 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 02 बजकर 15 मिनट तक।
  • अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजे तक।
  • विजय मुहूर्त -  दोपहर 02 बजकर 20  मिनट से लेकर  दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक।
  • गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 30 मिनट तक।
  • निशिता मुहूर्त - रात 11 बजकर 17 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 09 मिनट तक।
  • संध्या मुहूर्त - शाम 6 बजकर 16 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 21 मिनट तक।



आज का अशुभ मुहूर्त 11 मार्च 2025


  • राहु काल - दोपहर 03 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 02 मिनट तक
  • गुलिक काल - दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 05 मिनट तक
  • यमगंड -  सुबह 09 बजकर 40 मिनट से लेकर सुबह 11 बजकर 08 मिनट तक।
  • दिशाशूल - पूर्व दिशा, दिशाशूल में इस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
  • दुर्मुहूर्त  -  सुबह 09 बजकर 04 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 51 मिनट तक।



पर्व और त्योहार  11 मार्च 2025


  • 11 मार्च 2025 व्रत - मंगलवार व्रत, प्रदोष व्रत, होलाष्टक पांचवा दिन



आज का उपाय  11 मार्च 2025


11 मार्च को आश्लेषा नक्षत्र और अतिगण्ड योग का दिव्य संयोग है। इस दिन चंद्रमा कर्क राशि और सूर्य कुंभ राशि में गोचर करते हुए शुभ योग बना रहे हैं। वहीं आज मंगलवार का दिन है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही आज भौम प्रदोष व्रत भी है। इस दिन भगवान शिव की पूजा विधिवत रूप से करें। इस दिन सफेद चीजों का दान करें और पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें।  



11 मार्च 2025 आज के पंचांग का महत्व


आज आश्लेषा नक्षत्र है, जो कि बहुत ही शुभ नक्षत्र माना जाता है। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। आज मंगलवार का दिन है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना जरूर करें और दान-पुण्य करें। साथ ही आज होलाष्टक का पांचवा दिन है। इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए। 


........................................................................................................
तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू: भजन (Tori Bagiya Mein Aam Ki Daal Koyal Bole Kuhu Kuhu)

तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥

तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये - भजन (Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye)

तेरे भवन के अजब नज़ारे,
तेरे गूँज रहे जयकारे,

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang