Logo

कर्णवेध संस्कार शुभ मुहूर्त मार्च 2025

कर्णवेध संस्कार शुभ मुहूर्त मार्च 2025

March 2025 karnavedha Muhurat: मार्च 2025 में कर रहे हैं कर्णवेध संस्कार या कान छेदन प्लान? यहां जानें शुभ मुहूर्त और नक्षत्र


हिंदू धर्म में 16 संस्कारों का विशेष महत्व है और उनमें नौवां संस्कार है कर्णवेध। यह संस्कार बच्चे के कान छिदवाने का समय होता है जो सामान्यतः 1 से 5 वर्ष की उम्र में किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सही समय और शुभ मुहूर्त में यह संस्कार करने से बच्चे के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कर्णवेध संस्कार इसलिए किया जाता है ताकि बच्चे की सुनने की क्षमता विकसित हो और वह स्वस्थ जीवन जी सके। इसके अलावा कर्णवेध संस्कार के शुभ मुहूर्त का चुनाव करना, बच्चे के सौंदर्य, बुद्धिमत्ता और सुनने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक माना गया है। हिंदू धर्म के अनुसार जब भी लड़के का कर्णवेध संस्कार होता है तो उसके दाएं कान को छेदने की परंपरा है और जब भी लड़की का कर्णवेध संस्कार होता है तो उसका पहले बायां कान छेदने की परंपरा है। सिर्फ इतना ही नहीं कर्णवेध संस्कार से जुड़ी और भी कई विशेष जानकारियां हैं जो जानना जरूरी है। इस लेख के माध्यम से ये सभी बाते जानेंगे साथ ही मार्च 2025 में कर्णवेध के शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानेंगे। 


मार्च कर्णवेध मुहूर्त 2025


पंचांग के अनुसार 2, 15, 16, 20, 26 और 30 मार्च 2025 के इन दिनों को कर्णवेध संस्कार के लिए अनुकुल बताया गया है। इसके अलावा और शुभ तिथियां, शुभ मुहूर्त और नक्षत्र नीचे दिए गए हैं- 


  • 2 मार्च 2025, रविवार, कर्णवेध मुहूर्त: 10:54 – 17:25 बजे तक, नक्षत्र – उत्तराभाद्रपद, तिथि – सप्तमी
  • 15 मार्च 2025, शनिवार, कर्णवेध मुहूर्त: 10:03 – 11:59 बजे तक, 14:13 – 18:51 बजे तक, नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी, तिथि – त्रयोदशी
  • 16 मार्च 2025, रविवार, कर्णवेध मुहूर्त: 07:01 – 11:55 बजे तक, 14:09 – 18:47 बजे तक, नक्षत्र – हस्त, तिथि – पूर्णिमा
  • 20 मार्च 2025, गुरुवार, कर्णवेध मुहूर्त: 06:56 – 08:08 बजे तक, 09:43 – 16:14 बजे तक, नक्षत्र – अनुराधा, तिथि – चतुर्थी
  • 26 मार्च 2025, बुधवार, कर्णवेध मुहूर्त: 07:45 – 11:15 बजे तक, 13:30 – 18:08 बजे तक, नक्षत्र – धनिष्ठा, तिथि – दशमी
  • 30 मार्च 2025, रविवार, कर्णवेध मुहूर्त: 09:04 – 15:35 बजे तक, नक्षत्र – रेवती, तिथि – चतुर्दशी


कर्णवेध संस्कार का महत्व 


कर्णवेध संस्कार एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है जो बच्चे के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए किया जाता है। कुछ स्थानों पर कर्णवेध को “कथु कुथु” भी कहा जाता है जिसका हिंदी में अर्थ है- कान छिदवाना। यह संस्कार बच्चे की सुंदरता, बुद्धि, और सुनने की क्षमता में वृद्धि करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह संस्कार बच्चे को हर्निया जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में मदद करता है और लकवा आदि आने की आशंका को कम करता है। यह संस्कार बच्चे के जीवन में समृद्धि, सुख और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करता है।


कर्णवेध संस्कार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें 


  • बच्चे के जन्म के महीने में कर्णवेध न करें।
  • कर्णवेध संस्कार सुबह सूर्योदय के बाद और दोपहर से पहले संपन्न करना चाहिए।
  • आप अपने बच्चों के जन्म के बारहवें या 16वें दिन भी कर्णवेध संस्कार करवा सकते हैं। 
  • बहुत से लोग बच्चे के जन्म के छठे, सातवें या फिर आठवें महीने में भी यह संस्कार पूरा करवाते हैं। 
  • इसके अलावा प्राचीन मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि यदि यह संस्कार बच्चों के जन्म के 1 साल के अंदर नहीं किया जाता है तो फिर इस विषम वर्ष यानी की तीसरे, पांचवें या फिर सातवें वर्ष में करा लेना चाहिए।

........................................................................................................
तेरे दर जबसे ओ भोले, आना जाना हो गया(Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya)

तेरे दर जबसे ओ भोले,
आना जाना हो गया,

तेरे दर पे मॉ, जिंदगी मिल गई है(Tere Dar Pe Maa Zindagi Mil Gayi Hai)

तेरे दर पे माँ,
जिंदगी मिल गई है,

तेरे दर पे ओ मेरी मईया(Tere Dar Pe O Meri Maiya)

तेरे दर पे ओ मेरी मईया,
तेरे दीवाने आए हैं,

तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की(Teri Bigdi Bana Degi Charan Raj Radha Pyari Ki)

तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की ॥

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang