इस साल, 13 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु और साधु-संत संगम के तट पर एकत्रित होंगे, जहां पवित्र गंगा, यमुना और संगम के जल में स्नान करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। महाकुंभ के इस अद्भुत अवसर को लेकर भक्तों का विश्वास है कि इन नदियों का जल अमृत के समान होता है, जो पुण्य और शुभ फलों का वादा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना जरूरी है?आइए, जानते हैं महाकुंभ में डुबकी लगाने के 3 जरूरी नियम
1.पहला नियम: पांच डुबकियां लगाना
अगर आप गृहस्थ हैं तो महाकुंभ में पवित्र नदियों में पाँच डुबकी लगाना अनिवार्य है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पांच डुबकियां लेने से आपका कुंभ स्नान पूरा माना जाता है और आपको इसके सभी पुण्य फल मिलते हैं।
2.दूसरा नियम: नागा साधुओं से पहले स्नान न करें
महाकुंभ में सबसे पहले नागा साधु पवित्र नदी में स्नान करते हैं। इसके बाद अन्य श्रद्धालु स्नान करते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आप नागा साधुओं के बाद ही डुबकी लगाएं। यह नियम धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और इसके उल्लंघन से शुभ फलों की प्राप्ति में रुकावट आ सकती है।
3.तीसरा नियम: सूर्यदेव को अर्ध्य दें
महाकुंभ में स्नान करने के बाद, सूर्यदेव को अपने दोनों हाथों से अर्ध्य देना बहुत लाभकारी होता है। यह न केवल आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि सूर्य की स्थिति को भी मजबूत करता है, जो आपकी कुंडली में सकारात्मक बदलाव लाता है।
इन नियमों का पालन करने से आपके जीवन में न केवल आध्यात्मिक उन्नति आती है, बल्कि आपको सुख-समृद्धि, आध्यात्मिक विकास, और शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है।
छोटो सो बंदर हद करिग्यो
सावामणि का लड्डू सारा चट करिगयो ॥
चित्रकूट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
दर पे तुम्हारे सांवरे,
सर को झुका दिया,
दर्द किसको दिखाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं है,