Logo

राजा जनक ने बिहार के सिमरिया में किया था कल्पवास

राजा जनक ने बिहार के सिमरिया में किया था कल्पवास

Kalpvas 2024: बिहार के इस स्थान पर राजा जनक ने किया था कल्पवास, 2016 से हर साल लग रहा है राजकीय मेला


कल्पवास की परंपरा हिंदू संस्कृति का अहम हिस्सा है।  इस पंरपरा के मुताबिक व्यक्ति को एक महीने तक गंगा किनारे रहकर अनुशासित जीवनशैली का पालन करना होता है। यह एक तरह का कठिन तप माना गया है। मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति कल्पवास का नियमों के साथ पालन करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है और उसके सारे पाप धुल जाते हैं। सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन राजा जनक ने भी किया था। मान्यता है कि उन्होंने बिहार के  बेगूसराय के सिमरिया धाम पर कल्पवास किया था। इसी के बाद से यहां हर साल मेले का आयोजन किया जाने लगा। चलिए आपको राजा जनक से जुड़ी पूरी कहानी और बेगूसराय के सिमरिया धाम के बारे में विस्तार से बताते हैं।


राजा जनक से जुड़ी कहानी 


जानकार बताते हैं कि जब माता सीता को विवाह के बाद अयोध्या ले जाया जा रहा था। तो राजा जनक ने मिथिला के सीमा क्षेत्र सिमरिया में ही डोली रखने कहा। इसके बाद वे सिमरिया आए और उन्होंने माता सीता के पैर पखारे। साथ ही उन्होने सिमरिया में गंगा के किनारे यज्ञ किया और कार्तिक माह में सिमरिया में कल्पवास किया था।


2016 में घोषित हुआ राजकीय मेला 


सिमरिया मेला को 2016 में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने राजकीय मेला घोषित कर दिया। इसके बाद से स्थान आधुनिकता के रंग में रग गया और यहां देश के अलावा विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। एक अनुमान के मुताबिक हर साल  बिहार, यूपी, नेपाल के लगभग 30 हजार कल्पवासी एक महीने तक गंगा के पास निवास करते हैं।



कल्पवास के दौरान नहीं दिखता भेदभाव 


सिमरिया धाम में कल्पवास की एक खास बात है कि यहां कोई भेदभाव देखने को नहीं मिलता है। यहां न अमीरी देखी जाती है, न ही कोई गरीब होता है। इसके अलावा जात-पात, रंग-भेद और ऊंची-नीच जैसे भेद भी इस स्थान से दूर रहते हैं। यहां हर कोई बस मोक्ष पाने आता है। नियम से सुबह 3 बजे उठता है, स्नान करता है और गंगा मां की पूजा अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत करता है। इसके बाद अपने कुटीरों में भोग तैयार करता है।


........................................................................................................
आश्विन मास शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी (Ashvin Maas Shukla Paksh Ki Paapaankusha Ekaadashi)

युधिष्ठिर ने फिर पूछा-जनार्दन ! अब आप कृपा कर आश्विन शुक्ल एकादशी का नाम और माहात्म्य मुझे सुनाइये। भगवान् कृष्ण बोले राजन् !

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की रमा नाम एकादशी (Kaartik Maas Kee Krshn Paksh Kee Rama Naam Ekaadashee)

इतनी कथा सुनकर महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् से कहा-प्रभो ! अब आप कृपा करके कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के माहात्म्य का वर्णन करिये। पाण्डुनन्दन की ऐसी वाणी सुन भगवान् कृष्ण ने कहा-हे राजन् !

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रबोधिनी एकादशी (Kaartik Maas Ke Shukl Paksh Kee Prabodhinee Ekaadashee)

ब्रह्माजी ने कहा कि हे मनिश्रेष्ठ ! गंगाजी तभई तक पाप नाशिनी हैं जब तक प्रबोधिनी एकादशी नहीं आती। तीर्थ और देव स्थान भी तभी तक पुण्यस्थल कहे जाते हैं जब तक प्रबोधिनी का व्रत नहीं किया जाता।

माँ दुर्गा माँ काली की आरती (अम्बे तू है जगदम्बे काली)

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती, ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang