Logo

विवाह मुहूर्त जून 2025

विवाह मुहूर्त जून 2025

June 2025 Vivah Muhurat: जून 2025 में कर रहे हैं शादी की तैयारी? जानिए विवाह के शुभ दिन, समय और नक्षत्र

अगर आप जून 2025 में शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो यह माह आपके लिए कुछ शुभ अवसर लेकर आ रहा है। इस महीने विवाह के लिए 5 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। गर्मियों के इस अंतिम चरण में, जब प्रकृति वर्षा ऋतु की ओर बढ़ रही होती है, उस समय विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए यह समय शुभ फल देने वाला माना गया है। धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी यह समय सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होता है।

तो आइए जानते हैं जून 2025 में विवाह के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं, साथ ही यह भी जानेंगे इस महीने में विवाह करने का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व क्या है।

जून 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

2 जून 2025, सोमवार

  • शुभ मुहूर्त: सुबह 08 बजकर 21 मिनट से रात 08 बजकर 34 मिनट तक
  • नक्षत्र: मघा

4 जून 2025, बुधवार

  • शुभ मुहूर्त: सुबह 08 बजकर 29 मिनट से 5 जून की सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक
  • नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी, हस्त

5 जून 2025, बृहस्पतिवार

  • शुभ मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 09 बजकर 14 मिनट तक
  • नक्षत्र: हस्त

7 जून 2025, शनिवार

  • शुभ मुहूर्त: सुबह 09 बजकर 40 मिनट से सुबह 11 बजकर 18 मिनट तक
  • नक्षत्र: स्वाती

8 जून 2025, रविवार

  • शुभ मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक
  • नक्षत्र: विशाखा, स्वाती

जून में विवाह करने का धार्मिक महत्व

जून का महीना धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना गया है। इस समय ज्येष्ठ मास या आषाढ मास की शुरुआत होती है, जिसमें कई धार्मिक व्रत और पर्व आते हैं। इस काल में विवाह जैसे शुभ कार्य करने से वैवाहिक जीवन में धैर्य, संतुलन और सौहार्द बना रहता है। इसके अतिरिक्त, इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है, जिससे नवविवाहितों को सुख, समृद्धि और संतान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ज्योतिषीय महत्व

ज्योतिष के अनुसार, विवाह के लिए शुभ मुहूर्त तभी माने जाते हैं जब चंद्रमा शुभ नक्षत्रों (जैसे मघा, हस्त, स्वाती आदि) में स्थित होता है और गुरु तथा शुक्र ग्रह की दशा अनुकूल होती है।

 जून 2025 में आने वाले मुहूर्तों में ग्रहों की स्थिति अनुकूल है, जिससे इस दौरान विवाह करने वाले दंपत्ति को वैवाहिक जीवन में स्थिरता, प्रेम और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है।

शुभ मुहूर्त में विवाह करने के लाभ

  • सुखी वैवाहिक जीवन: शुभ समय में विवाह से पति पत्नी के बीच सामंजस्य बढ़ता है
  • धन और समृद्धि: सकारात्मक ग्रह स्थितियों का प्रभाव वैवाहिक जीवन को समृद्ध बनाता है
  • संतान योग: अनुकूल ग्रहों के कारण संतान प्राप्ति में शुभता बढ़ती है
  • पारिवारिक शांति: शुभ मुहूर्त में विवाह करने से दांपत्य जीवन में मानसिक और भावनात्मक स्थिरता आती है। 

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang