दुःख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई,
वो आ गई वो आ गई,
वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ॥
जब जब संकट आया है,
माँ को सामने पाया है,
दुनिया ने रिश्ते तोड़े,
इसने साथ निभाया है,
रोते हुए को हसा गई,
अपने गले लगा गई,
वो आ गई वो आ गई,
वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ॥
स्वार्थ के संसार में,
तू ही एक सहारा है,
तेरे बिना इस जग में माँ,
कोई नहीं हमारा है,
हारे हुए को जीता गई,
भक्त का मान बढ़ा गई,
वो आ गई वो आ गई,
वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ॥
ये सच्ची दातार है,
इसकी दया अपार है,
इसकी रहमत से चलता,
मेरा घर संसार है,
‘रजनी’ की बिगड़ी बना गई,
हर घड़ी लाज बचा गई,
वो आ गई वो आ गई,
वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ॥
दुःख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई,
वो आ गई वो आ गई,
वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ॥
नवरात्रि भारत में बहुत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। यह पर्व मां दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित है, और इस दौरान लोग व्रत रखते हैं। व्रत का उद्देश्य केवल भूखा रहना नहीं, बल्कि शरीर और मन की शुद्धि भी होता है।
चैत्र नवरात्रि के समय वातावरण में नई ऊर्जा और भक्ति का संचार होता है। मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के साथ श्रद्धालु कई पारंपरिक रीति-रिवाज भी करते हैं।
चैत्र नवरात्रि 2025 का शुभारंभ 30 मार्च से होगा और 7 अप्रैल को इसका समापन होगा। यह नौ दिनों का पर्व न केवल भक्ति और साधना के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि धन-लाभ और आर्थिक वृद्धि के लिए भी बेहद प्रभावी माना जाता है।
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का विशेष महत्व होता है। भक्त पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करते हैं और देवी मां को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय अपनाते हैं।