जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया,
दे दे री मैया,
बधाई दे दे री मैया,
जन्में जन्में कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया ॥
ब्रम्हा आए विष्णु आए,
आए श्री महेश,
रिद्धि सिद्धि लेकर आए,
आए श्री गणेश,
जन्में जन्में कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया ॥
लक्ष्मी आई शारदा आई,
आई गौरा मैया,
तेरे लला की नज़र की उतारे,
ले रही मात बलैया,
जन्में जन्में कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया ॥
सारे नगर में धूम मची है,
बजे ढोल शहनाई,
नन्द बाबा गोकुल घर घर में,
बांटे आज मिठाई,
जन्में जन्में कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया ॥
पाप मिटाने इस धरती पर,
तारणहार है आए,
लिखता है ‘लोकेश प्रजापति’,
‘भावना’ भाव से गाए,
जन्में जन्में कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया ॥
जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया,
दे दे री मैया,
बधाई दे दे री मैया,
जन्में जन्में कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया ॥
मेरो राधा रमण गिरधारी,
गिरधारी श्याम बनवारी,
अरज लगावे जी,
सांवरिया थासु अरज लगावे जी,
मुझे चरणो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले,
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,