श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.(Shri Man Narayan Narayan Hari Hari)

श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी

श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी - x2


तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी

तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी - x2


भजमन नारायण नारायण हरी हरी - 2

जय जय नारायण नारायण हरी हरी - 2

श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी - 2


हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा

हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा - x2


लक्ष्मी नारायण नारायण हरी हरी - 2

बोलो नारायण नारायण हरी हरी - 2


भजो नारायण नारायण हरी हरी - 2

जय जय नारायण नारायण हरी हरी - 2

श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी - 2


तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी - 2

श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी - 2


हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा

हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा - x2


सत्य नारायण नारायण हरी हरी - 2

जपो नारायण नारायण हरी हरी - 2

भजो नारायण नारायण हरी हरी - 2

जय जय नारायण नारायण हरी हरी - 2

श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी - 2


तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी - 2

श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी - 2


हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा

हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा - x2


बोलो नारायण नारायण हरी हरी - 2

भजमन नारायण नारायण हरी हरी - 2

जय जय नारायण नारायण हरी हरी - 2

श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी - 2

तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी - 2

श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी - 2


हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा

हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा - x2


........................................................................................................
मुझे कैसी फिकर सांवरे साथ तेरा है गर सांवरे (Mujhe Kaisi Fikar Saware Sath Tera Hai Gar Saware)

मुझे कैसी फिकर सांवरे,
साथ तेरा है गर सांवरे,

तुम्ही मेरी नइया, किनारा तुम्ही हो (Tumhi Meri Naiya Kinara Tumhi Ho)

तुम्ही मेरी नइया,
किनारा तुम्ही हो,

मंत्र जाप की सही विधि

हिंदू धर्म में मंत्र जाप का विशेष महत्व है। यह साधना का एक सशक्त माध्यम है, जो साधक को मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है।

कब और क्यों मनाई जाती है मौनी अमावस्या?

मौनी अमावस्या हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है जो माघ माह की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन पिंडदान, तर्पण, अन्न और धन का दान, पवित्र नदी में स्नान और मौन व्रत किया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने