सावन कामिका एकादशी 2025श्रावण मास में आने वाली एकादशियों का विशेष महत्व होता है और उनमें भी कामिका एकादशी का स्थान अत्यंत पुण्यदायिनी माना गया है। यह एकादशी भगवान विष्णु की उपासना का श्रेष्ठ दिन होता है और इसे श्रद्धा, भक्ति एवं नियमपूर्वक रखने से समस्त पापों का क्षय होता है।