Logo

सावन में नाग पंचमी कब है

सावन में नाग पंचमी कब है

Nag Panchami 2025 Date: 28 या 29 जुलाई कब है नाग पंचमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और योग

सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है। इस महीने में कई खास व्रत-त्योहार आते हैं, उन्हीं में से एक है नाग पंचमी। शिव पुराण में इसका खास महत्व बताया गया है। नाग पंचमी सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन नाग देवता और भगवान शिव की पूजा करने से दुखों से राहत मिलती है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है।

मान्यता है कि नाग देवता, भगवान शिव के गण माने जाते हैं। इस दिन शिवलिंग पर दूध, फूल, चावल और लावा चढ़ाया जाता है। कई लोग व्रत रखते हैं और गरीबों को भोजन कराते हैं। इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई, मंगलवार को मनाई जाएगी।

कब है नाग पंचमी 2025

पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि 28 जुलाई की रात 11:23 बजे शुरू होकर 30 जुलाई की रात 12:45 बजे तक रहेगी। ऐसे में मुख्य पूजा 29 जुलाई को की जाएगी। नाग पंचमी की पूजा का शुभ समय सुबह 5:42 से 8:31 बजे तक रहेगा। इसके अलावा 10:47 से 12:28, 12:27 से 2:09 और 3:51 से 5:32 बजे तक भी पूजा की जा सकती है। इस बार नाग पंचमी पर दो खास योग बन रहे हैं – शिव योग और सौभाग्य योग। इन योगों में पूजा करने से दोगुना फल मिलता है और भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं।

नाग पंचमी की पूजा विधि

  • सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें।
  • नाग देवता की मूर्ति या तस्वीर रखें।
  • अगर न हो तो आटे से सांप बनाकर भी पूजा कर सकते हैं।
  • दूध, जल, हल्दी, रोली, चावल, फूल और मिठाई चढ़ाएं।
  • ‘ॐ नागदेवाय नमः’ या ‘ॐ भुजंगेशाय विद्महे...’ मंत्र का जप करें।
  • नाग पंचमी की कथा सुनें और आरती करें।

अगर आपके पास नाग मंदिर नहीं है, तो शिवलिंग पर पूजा करके नाग देवता को प्रसन्न किया जा सकता है। इस दिन व्रत रखने और ब्राह्मण या गरीब को खीर खिलाने से भी पुण्य मिलता है।

क्या है नाग पंचमी का महत्व

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं। इस दिन उनकी पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना भी बहुत शुभ माना गया है। अगर किसी की कुंडली में कालसर्प योग या राहु-केतु दोष हो, तो इस दिन पूजा करने से इन दोषों से मुक्ति मिलती है।

ध्यान रखें – सांपों को दूध पिलाना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें दूध से स्नान कराना बेहतर होता है, क्योंकि दूध उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang